टॉयलेट के लिए उतरा शख्स अचानक खाई में जा गिरा, SDRF ने बचाई जान

हिमाचल प्रदेश के मंडी से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। हरियाणा से मनाली जा रहे पांच दोस्तों में से एक व्यक्ति टॉयलेट जाने के लिए कार से नीचे उतरा था, लेकिन अचानक उसका पैर फिसल गया और वह 400 मीटर गहरी खाई में गिरकर ब्यास नदी के किनारे पहुंच गया।

Himachal Pradesh

Himachal Pradesh : हरियाणा से मनाली घूमने निकले पांच दोस्तों में से एक युवक हादसे का शिकार हो गया। दरअसल, रास्ते में पांचों दोस्तों ने टॉयलेट जाने के लिए कार रोकी, और इनमें से एक युवक टॉयलेट के लिए उतरते समय पैर फिसलने से 400 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इसके बाद बाकी दोस्तों ने पुलिस को सूचित किया, और एसडीआरएफ की मदद से युवक की जान बचाई जा सकी। खाई से गिरने वाले शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना 12 दिसंबर को दोपहर करीब 2 बजे चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी के पास 6 मील के पास हुई। पुलिस के मुताबिक, ये पांचों युवक सुरेंद्र कुमार, तेजवीर, अजय, मंजीत और नितेश कुमार हरियाणा से कार में सवार होकर मनाली जा रहे थे।

युवक के सिर पर आई चोट

मंडी जिले के पंडोह से छह मील पीछे पांच दोस्तों ने अपनी कार रोकी, और इनमें से एक दोस्त, मनजीत कुमार, टॉयलेट जाने के लिए गाड़ी से बाहर उतर गया। इस दौरान मनजीत का पैर फिसल गया और वह करीब 400 मीटर नीचे ब्यास नदी के किनारे गिर गया। हादसे में उसे सिर में गंभीर चोटें आईं। खबर है कि मनजीत नशे में था।

यह भी पढ़ें : पीएम करेंगे करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन, महाकुंभ की तैयारियों को मिलेगी ताकत

वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही पंडोह चौकी पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। इसके बाद घायल युवक को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। खाई की गहराई ज्यादा होने के कारण राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम को भी बुलाया गया। कुछ समय तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद युवक को सड़क तक लाया गया और फिर एंबुलेंस से उसे जोनल अस्पताल मंडी में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

Exit mobile version