How to protect Gmail account from phishing scam अगर आप Gmail यूज करते हैं, तो सावधान हो जाइए! Google ने 250 करोड़ यूजर्स को चेतावनी दी है कि साइबर अपराधी उनका अकाउंट हैक कर सकते हैं। फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हैकर्स फर्जी गूगल सपोर्ट बनकर लोगों को कॉल कर रहे हैं और उनके अकाउंट्स में सेंध लगा रहे हैं।
कैसे दिया जा रहा है लोगों को धोखा
हैकर्स गूगल सपोर्ट का नाम लेकर यूजर्स को फोन करते हैं और कहते हैं कि उनका अकाउंट हैक हो गया है। वे यह भी दावा करते हैं कि अकाउंट रिकवर करने के लिए एक रिकवरी कोड भेजा गया है, जिसे यूजर को इस्तेमाल करना होगा।
सबसे खतरनाक बात यह है कि हैकर्स जो ईमेल और रिकवरी कोड भेजते हैं, वह देखने में एकदम असली लगता है। इसी वजह से लोग धोखे में आ जाते हैं और उस कोड को डालकर अपना अकाउंट खुद ही हैकर्स को सौंप देते हैं।
तुरंत करें ये ज़रूरी काम
अगर आपके पास भी इस तरह का कोई कॉल या ईमेल आता है, तो तुरंत सतर्क हो जाएं और इन बातों का ध्यान रखें
फर्जी कॉल्स को इग्नोर करें गूगल कभी भी आपको कॉल नहीं करता। अगर कोई ऐसा दावा करे, तो उस पर भरोसा न करें।
अगर गलती हो गई हो, तो फौरन पासवर्ड बदलें
अगर आपने गलती से रिकवरी कोड डाल दिया है, तो तुरंत अपने जीमेल का पासवर्ड बदलें।
टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन करें
इससे आपका अकाउंट और ज्यादा सुरक्षित रहेगा। अगर कोई आपके पासवर्ड तक पहुंच भी जाए, तो भी वह आपके अकाउंट में लॉगिन नहीं कर पाएगा।
संदिग्ध ईमेल और लिंक न खोलें
अगर कोई ईमेल आपको संदिग्ध लगे, तो उसे तुरंत डिलीट कर दें और उसमें दिए गए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें।
कैसे करें Gmail का पासवर्ड रिसेट
अगर आपको लग रहा है कि आपका Gmail अकाउंट खतरे में है, तो तुरंत पासवर्ड बदलें। पासवर्ड रिसेट करने का तरीका बेहद आसान है
अपने मोबाइल की सेटिंग्स में जाएं।
Google के ऑप्शन पर टैप करें और फिर ‘Manage your Google Account’ पर क्लिक करें।
‘Security’ सेक्शन में जाएं और ‘Password’ ऑप्शन पर टैप करें
यहां आपको साइन इन करना पड़ सकता है।
इसके बाद नया पासवर्ड डालें और ‘Change Password’ पर क्लिक करें।
अगर आपको अपना पुराना पासवर्ड याद नहीं है, तो ‘Forget Password’ पर क्लिक करें और स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
हैकर्स की ये ट्रिक क्यों काम कर रही है
हैकर्स बहुत चालाकी से इस फ्रॉड को अंजाम दे रहे हैं। वे बिना किसी सिक्योरिटी सिस्टम को बायपास किए, सीधा यूजर को ही फंसा रहे हैं।
लोगों को लगता है कि गूगल सपोर्ट की कॉल असली है, क्योंकि कॉलर आईडी भी असली जैसी लगती है। वे डर में आकर हैकर्स का दिया गया कोड डाल देते हैं और खुद ही अपने अकाउंट का एक्सेस गंवा बैठते हैं।
कैसे बचें इस तरह के ऑनलाइन फ्रॉड से
किसी भी अजनबी कॉल पर विश्वास न करें।
कोई भी रिकवरी कोड या OTP किसी को न बताएं।
हमेशा टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन रखें।
अपने जीमेल अकाउंट का पासवर्ड समय-समय पर बदलते रहें।
सावधान रहें, सुरक्षित रहें
गूगल ने साफ कर दिया है कि वह यूजर्स को कभी भी कॉल नहीं करता। अगर आपको कोई गूगल सपोर्ट के नाम पर कॉल करके अकाउंट से जुड़ी जानकारी मांगता है, तो समझ लीजिए कि वह धोखेबाज है।
अपनी साइबर सिक्योरिटी को मजबूत करें और हैकर्स से बचने के लिए जरूरी कदम उठाएं। आखिर, थोड़ी सी सतर्कता आपको बड़े नुकसान से बचा सकती है
सतर्क रहें, कॉल्स इग्नोर करें और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन करें।