छतरपुर ऑनलाइन डेस्क। त्रेतायुग में जब मेघनाद के अस्त्र से लक्ष्मण जी जख्मी हो गए थे, तब हनुमान जी पर्वत को उठाकर श्रीलंका लेकर आए और उसमें रखी संजीवनी से श्रीराम के अनुज के प्राण बचाए थे। कुछ ऐसा ही कार्य बजरंगबली के भक्त पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कलयुग में करके दिखाया है। बुंदेलखंड के 17 जिलों में कोई बड़ा कैंसर अस्पताल नहीं था। ऐसे में धीरेंद्र शास्त्री ने मरीजों के इलाज को लेकर एक आधुनिक कैंसर हॉस्पिटल का निर्माण करवा रहे हैं, जो आने वाले वक्तों में गरीबों के लिए संजीवनी साबित होगा। खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संत के इस अस्पताल की आधारशिला अपने हाथों से रखी और उनकी पीठ थपथपाई।
पीएम नरेंद्र मोदी ने मंच से किया बड़ा ऐलान
सिद्ध तीर्थ बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल की पीएम नरेंद्र मोदी ने 23 फरवरी को आधारशिला रखी। बुन्देलखंड के 17 जिलों के लिए यह एक बड़ी सौगात है। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने मंच से बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि मैं पीठेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की शादी में जरूर आऊंगा। मैंने महाराज जी की मां से वादा किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हनुमान दादा के चरणों में आया, तो मुझे लगा कि ये धीरेन्द्र शास्त्री अकेले ही पर्ची निकालेंगे या मैं भी निकाल पाऊंगा। हनुमान दादा ने मुझे आशीर्वाद दिया और मैंने पहली पर्ची निकाली और यह पर्ची उनकी माताजी की निकली। जिसमें उनके मन की बात मैं बताने जा रहा हूं। माता जी चाहती हैं कि धरेंद्र शास्त्री जल्द से जल्द शादी करें। मैंने धीरेंद्र शास्त्री की माता जी से कहा है कि आपके बेटे की बारात में मैं जरूर आऊंगा।
मेरे छोटे भाई धीरेन्द्र शास्त्री
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरे छोटे भाई धीरेन्द्र शास्त्री देश में एकता के मंत्र को लेकर लोगों को जागरूक करते आ रहे हैं। समाज और मानवता के हित में एक और बड़ा कार्य किया जिससे बागेश्वर धाम में भजन भोजन और निरोगी जीवन का आशीर्वाद मिलेगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री जिस तरह से लोगों की सेवा कर रहे हैं, निःसंदेह वह सराहनीय हैं। मैंने सुना है कि 26 फरवरी को बागेश्वर धाम में बेटियों का सामूहिक विवाह होगा। धीरेंद्र जी आपने अपने कार्य पर ऐसे ही लगे रहें। बहुत कम लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें ईश्वर पुण्ण वाले कार्य की जिम्मेदारी देता है।
माताजी हम आपकी पर्ची खोल रहे हैं
इस मौके पर बाबा बागेश्वर ने कहा, पीएम मोदी जब हमारी माताजी से मिल रहे थे, तो हमारी माताजी से कह रहे थे कि हम माताजी आपकी पर्ची खोल रहे हैं। माताजी से बोले कि तुम्हारे मन में यह चल रहा है कि धीरेंद्र शास्त्री की शादी हो जाए। पीएम मोदी ने सार्वजनिक रूप ये भी से कहा कि ’धीरेन्द्र शास्त्री की बारात में भी आऊंगा और इस अस्पताल के उद्घाटन में भी आऊंगा। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने उम्मीद जताई कि इस क्षेत्र की स्थिति तेजी से बदलेगी। उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की बढ़ती शक्ति का भी जिक्र किया और कहा कि ’यह ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो जवान का भी ध्यान रखते हैं और किसान का भी। उनकी बात दुनिया में सुनी जाती है।
बुन्देलखंड के पिछड़े क्षेत्र को बड़ा लाभ
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, बुन्देलखंड के पिछड़े क्षेत्र को स्वास्थ्य की दृष्टि से यह एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। हनुमान जी की कृपा से यहां के गरीबों को न तो लाखों रुपये खर्च करने पड़ेंगे और न ही इलाज के लिए महानगरों की ओर जाना पड़ेगा। बता दें, बागेश्वर धाम में बनने वाले कैंसर अस्पताल का निर्माण 4 चरणों में पूर्ण किया जाएगा, जिसका काम 23 फरवरी से शुरू होगा। पहला चरण 3 साल में पूरा होगा, जिसकी लागत लगभग 200 करोड़ है. 100 बेड के इस अस्पताल के लिए 25 एकड़ जमीन चिह्नित कर ली गई है और अस्पताल का नाम बालाजी सरकार कैंसर इंस्टीट्यूट रखा जाएगा।
जर्मनी और इंग्लैंड के डॉक्टर भी सेवाएं देंगे
बता दें कि बागेश्वर धाम के कैंसर अस्पताल में जर्मनी और इंग्लैंड के डॉक्टर भी सेवाएं देंगे और गरीब मरीजों का इलाज निःशुल्क किया जाएगा। अस्पताल बनाने के लिए फंड की व्यवस्था कथा से मिलने वाली राशि और दानदाताओं के सहयोग से की जाएगा। अस्पताल में फूड कोर्ट, धर्मशाला, एक्जीबिशन कॉम्पलेक्स, फार्मेसी एवं शॉपिंग कॉम्पलेक्स, यज्ञशाला आदि बनाए जाएंगे। वहीं मरीजों के लिए एंबुलेटरी केयर एरिया, जनरल वार्ड, पैथालॉजी, सीटी स्कैन, एमआरआई, रेडियोथैरेपी एण्ड कीमोथरैपी, ऑपरेशन थिएटर और आईसीयू की व्यवस्था होगी। अस्पताल का संचालन बागेश्वर धाम ट्रस्ट समिति करेगी।
एमपी में बहुत अच्छा काम हो रहा
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही पीएम मोदी ने केन-बेतवा लिंक परियोजना की आधारशिला रखी जो बुंदेलखंड के किसानों समेत हर व्यक्ति के जीवन में बदलाव लाएगी। पीएम ने कहा कि ड्रोन दीदी योजना और लखपति दीदी योजना से बुंदेलखंड को लाभ मिलेगा। स्वामित्व योजना के तहत ड्रोन से जमीन का सर्वे कराकर लोगों को उनकी जमीन के पुख्ता कागज मिलेंगे। उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की तारीफ करते हुए कहा कि इस योजना के तहत एमपी में बहुत अच्छा काम हो रहा है।