ICC ChampionsTrophy : पाकिस्तान में 2025 में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी ( ICC ChampionsTrophy) पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। खुफिया एजेंसी ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क करते हुए चेतावनी दी है कि आतंकी गुट विदेशी खिलाड़ियों और स्टाफ के अपहरण की साजिश रच रहे हैं। इस इनपुट के बाद देशभर में हाई अलर्ट जारी कर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है।
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी का बड़ा खुलासा
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने एक महत्वपूर्ण सुरक्षा अलर्ट जारी किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP), ISIS और बलूचिस्तान के कुछ अन्य आतंकवादी संगठन विदेशी खिलाड़ियों और स्टाफ को निशाना बना सकते हैं। इस अलर्ट के बाद पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और स्टेडियमों समेत अहम जगहों पर रेंजर्स, स्थानीय पुलिस और स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स की तैनाती बढ़ा दी गई है।
भारत ने Pakistan में खेलने से किया इनकार
इन सुरक्षा चिंताओं के बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने पहले ही पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया है। भारत ने आईसीसी से हाइब्रिड मॉडल की मांग की है, जिसके तहत उसके मुकाबले दुबई या किसी अन्य तटस्थ स्थान पर कराए जाएं।
According to the reports
पाक में 2025 में होने वाली #ICCChampionsTrophy को लेकर बड़ा खतरा सामने आया है. खुफिया एजेंसी ने सुरक्षा बलों को अलर्ट जारी कर चेतावनी दी है कि कुछ आतंकी गुट विदेशी खिलाड़ियों और स्टाफ के अपहरण की साजिश रच रहे हैं#PakistanCricket #iccchampionstrophy2025 pic.twitter.com/xyi7BNxH4T— kirtika tyagi (@kirtikatyagii) February 24, 2025
Pakistan में पहले भी हो चुके हैं हमले
पाकिस्तान में पहले भी विदेशी खिलाड़ियों और नागरिकों को निशाना बनाया गया है, जिससे सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। बता दें, कि 2009 में लाहौर में श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर आतंकियों ने हमला किया था। इसके अलावा 2024 में शांगला में चीनी इंजीनियरों पर भीषण हमला हुआ था। इन्हीं घटनाओं को ध्यान में रखते हुए भारत ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया है और अन्य क्रिकेट बोर्ड भी इस मामले पर विचार कर रहे हैं।
क्या Pakistan सुरक्षित रूप से टूर्नामेंट करा पाएगा?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान क्रिकेट के लिए एक अहम टूर्नामेंट है, लेकिन आतंकवादी खतरे और सुरक्षा चिंताओं के चलते इसकी मेजबानी पर सवाल खड़े हो गए हैं। अब आईसीसी और बाकी क्रिकेट बोर्ड इस सुरक्षा अलर्ट को ध्यान में रखते हुए क्या फैसला लेंगे, इस पर सबकी नजरें टिकी हैं।
अब यह देखना होगा कि आईसीसी, अन्य क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान सरकार इन सुरक्षा चिंताओं को कैसे दूर करते हैं। क्या पाकिस्तान इस टूर्नामेंट की सुरक्षित मेजबानी कर पाएगा, या फिर टूर्नामेंट को किसी अन्य देश में शिफ्ट किया जाएगा?