Gold rates: देश में सोने और चांदी की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद और अन्य प्रमुख शहरों में गोल्ड रेट नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए हैं। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती के बाद निवेशकों का झुकाव एक बार फिर सेफ-हेवन एसेट्स की ओर बढ़ा है। इससे घरेलू बाजार में सोने और चांदी दोनों की कीमतों में तेजी का माहौल बन गया है।
11 दिसंबर को सोने में जबरदस्त उछाल
इस साल घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में अब तक 67% की वृद्धि देखी गई है। वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, भू-राजनीतिक तनाव और बदलते आर्थिक संकेतकों के बीच सोना लगातार निवेशकों की पहली पसंद बना हुआ है। 11 दिसंबर को देशभर में सोने के दाम घरेलू और अंतरराष्ट्रीय संकेतों के कारण तेजी से ऊपर बढ़े।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा 0.25% की ब्याज दर कटौती किए जाने के बाद निवेशकों की नजरें सोने पर टिक गई हैं। आमतौर पर ब्याज दरों में कमी आने से बॉन्ड यील्ड घटने की संभावना रहती है, जिससे सोने में निवेश और आकर्षक हो जाता है। यही कारण है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने का हाजिर भाव बढ़कर 4201.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है।
प्रमुख शहरों में सोने का भाव
दिल्ली में आज 24 कैरेट सोने का भाव 1,30,470 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 22 कैरेट का रेट 1,19,610 रुपये रहा।
मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 24 कैरेट सोने का दाम 1,30,320 रुपये, जबकि 22 कैरेट सोना 1,19,460 रुपये प्रति 10 ग्राम में उपलब्ध है।
पुणे और बेंगलुरु में 24 कैरेट सोना 1,30,320 रुपये और 22 कैरेट सोना 1,19,290 रुपये रहा। अहमदाबाद, जयपुर, भोपाल और लखनऊ में भी कीमतें इसी दायरे में बनी हुई हैं।
विशेषज्ञों का अनुमान है कि यदि रुपये में कमजोरी आती है या वैश्विक बाजार अस्थिर होते हैं, तो 2026 तक सोने में 5% से 16% तक और उछाल संभव है।
चांदी ने भी पकड़ी रफ्तार
सोने की तरह चांदी के दामों में भी तेज बढ़त देखी गई। 11 दिसंबर को चांदी 1,99,100 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई। इस साल चांदी में 114% की रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का भाव 61.60 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया, जिससे घरेलू दरों में और उछाल आया है।



