India Pakistan Row: पहलगाम हमले के बाद युद्ध की तैयारियां, 244 जिलों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल

India Pakistan Row: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 लोगों की जान गई, के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। भारत सरकार ने इस हमले का बदला लेने के लिए सैन्य और नागरिक स्तर पर युद्ध की तैयारियां तेज कर दी हैं।

India Pakistan Row

India Pakistan Row: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 लोगों की जान गई, के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। भारत सरकार ने इस हमले का बदला लेने के लिए सैन्य और नागरिक स्तर पर युद्ध की तैयारियां तेज कर दी हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने देशभर के 244 संवेदनशील जिलों में 7 मई को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल, प्रैक्टिस और रिहर्सल आयोजित करने का आदेश जारी किया है। यह पहल 1971 के भारत-पाक युद्ध से पहले की गई मॉक ड्रिल की याद दिलाती है।

आज नई दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। इसमें सभी 244 सिविल डिफेंस जिलों के प्रतिनिधि, पैरामिलिट्री फोर्सेस के वरिष्ठ अधिकारी और फायर सर्विस, सिविल डिफेंस व होमगार्ड के महानिदेशक IPS विवेक श्रीवास्तव शामिल हुए।

बैठक में NDRF, NDMA, एयर डिफेंस और राज्य सरकारों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इसका उद्देश्य मॉक ड्रिल की तैयारियों को अंतिम रूप देना और समन्वय सुनिश्चित करना है। ड्रिल (India Pakistan Row) में रॉकेट, मिसाइल और हवाई हमलों जैसे आपातकालीन परिदृश्यों का अभ्यास होगा जिसमें सायरन, ब्लैकआउट और निकासी योजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

यह भी पढ़े: भारत ने रोका चिनाब नदी का पानी, जानें PAK पर हुई वाटर स्ट्राइक तो मौलाना मदानी को क्यों लगी ‘मिर्ची’

इसी बीच श्रीनगर में SDRF ने नाव पलटने की स्थिति में बचाव के लिए मॉक ड्रिल आयोजित की। SDRF जवान आरिफ हुसैन ने बताया कि लोगों को लाइफ जैकेट का उपयोग और रेस्क्यू तकनीक सिखाई गई। उधर बडगाम में सुरक्षा बलों ने नाके पर चेकिंग के दौरान दो आतंकी मददगारों को गिरफ्तार किया जिनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए।

पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर भड़काऊ सामग्री को लेकर भी कार्रवाई तेज हो गई है। संसदीय समिति ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय तथा IT मंत्रालय से 8 मई तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और इन्फ्लुएंसर्स के खिलाफ की गई कार्रवाई का ब्यौरा मांगा है। समिति ने चेतावनी दी कि कुछ प्लेटफॉर्म्स देश के खिलाफ गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं जिससे हिंसा भड़क सकती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले के दोषियों को “धरती के अंत तक” सजा देने की कसम खाई है। भारत ने सिंधु जल समझौता रद्द कर दिया और पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर अटारी-वाघा बॉर्डर बंद कर दिया है।

Exit mobile version