नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। आईपीएल 2025 के बीच बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जानी वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के नए कप्तान का ऐलान कर दिया। शुभमन गिल को टीम की कमान सौंपी गई है। जबकि ऋषभ पंप को उपकप्तान बनाया गया है। भारतीय टीम अगले महिने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच खेलेगी। इस दौरे में रोहित शर्मा और विराट कोहली की पारी दर्शक नहीं देख पाएंगे। क्योंकि दोनों क्रिकेटर्स ने टेस्ट मैच से सन्यास ले लिया है।
ऋषभ पंत बनाए गए उपकप्तान
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों के सेलेक्शन के लिए मुंबई में भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के हेडक्वार्टर में चयनकर्ताओं की बैठक हुई। बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया और अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति के सदस्य शामिल हुए। इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर शुभमन गिल और उपकप्तानी के लिए ऋषभ पंत के नाम पर मुहर लगाई गई। शुभमन गिल के नेतृत्व में टीम इंडिया अगले महिने पांच टेस्ट मैच खेलेगी।
इन खिलाड़ियों को मिला टीम इंडिया में मौका
टीम इंडिया के खिलाड़ियों के नामों का ऐलान अजीत अगरकर ने किया। अजीत अगरकर ने बताया कि शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव को टीम में सुना गया है।
शमी को नहीं चुना गया
टमरोहा एक्सप्रेस के नाम से मशहूर मोहम्मद शमी को इंग्लैंड दौरे के लि टीम इंडिया में जगह नहीं मिली। बताया जा रहा है कि उनका प्रदर्शन आईपीएल में अच्छा नहीं रहा। टीम में पेस अटैक की बागडोर बुमराह, अकाश दीप, अर्शदीप और मोहम्मद सिराज के हाथों में होगी। सिराज को आईपीएल का इनाम मिला। उन्हें चैंपियन ट्रॉफी में जगह नहीं मिली थी। टीम में प्रसिद्ध कृष्णा को भी जगह दी गई है। प्रसिद्ध कृष्णा ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया। प्रसिद्ध कृष्णा के अलावा टीम इंडिया में शार्दुर ठाकुर की भी वापसी हुई है।
यहां पर खेलेगे जाएंगे 5 टेस्ट मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 20 से 24 जून 2025 के बीच हेडिंग्ले, लीड्स मैदान में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट में 2-6 जुलाई को एजबेस्टन, बर्मिंघम में, तीसरा टेस्ट में 10-14 जुलाई को लॉर्ड्स, लंदन में, चौथा टेस्ट में 23-27 जुलाई को ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर को और पांचवां टेस्ट में 31 जुलाई-4 अगस्त को द ओवल, लंदन में खेला जाएगा। इंग्लैंड की धरती पर भारतीय टीम का टेस्ट रिकॉर्ड बेहतर नहीं रहा है।
9 टेस्ट मैचों में से सिर्फ एक में जीत मिली
इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में भारत ने अबतक (1932-2022) 67 टेस्ट मैच खेले है। इस दौरान उसे सिर्फ 9 टेस्ट में जीत मिली है, जबकि 36 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। 22 मैच ड्रॉ भी रहे। एमएस धोनी (2011-2014) का कप्तान के तौर पर इंग्लैंड की धरती पर सबसे खराब रिकॉर्ड रहा। उनकी कप्तानी में इंग्लिश धरती पर भारत को 9 टेस्ट मैचों में से सिर्फ एक में जीत मिली, जबकि सात में हार का सामना करना पड़ा. एक मैच ड्रॉ पर छूटा।