IND vs ENG: मैकुलम ने किया ‘टोटका’ और स्टोक्स ने पढ़ा मंत्र, फिर कुछ ऐसे इंग्लैंड से लॉर्ड्स टेस्ट मैच हारा भारत

IND Vs ENG, 3rd Test Day 5: लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया को रोमांचक मैच में हार का सामना करना पड़ा है, भारत के सामने 193 रनों का लक्ष्य था, लेकिन शुभमन गिल की सेना महज 170 के स्कोर पर ढेर हो गई।

नई दिल्ली खेल डेस्क। कहते हैं क्रिकेट का असली मजा टी20 मैचों में होता है। फैंस भी धुआंधार बल्लेबाजी देखना पसंद करते हैं। चौके-छक्कों की बारिश वाले मैचों में पैसे भी क्रिकेटर्स को खूब मिलते हैं। लेकिन 22 गज की पिच पर अभी टेस्ट मैच ही असल में शंहशाह है। खिलाड़ियों की असली परीक्षा लाल गेंद से ही होती है। इसी के चलते 93 वर्षों से टेस्ट अपनी बादशाहत को कायम किए हुए है। गेंदबाज सफेद जर्सी पर जलवा बिखेरते हैं तो फिरकी बॉलर्स बैटर्स को नागिन डांस करवाते हैं। जब बल्लेबाज क्रीज पर पैर जमा लेते हैं तो मैच का आनंद कुछ अलग ही होता है। कुछ ऐसा ही नजारा तेंदुलकर-एंडसन सीरीज के तीसरे मुकाबले में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर देखने को मिला। जहां इंग्लैंड के रोमांचक मुकाबले में भारत को 22 रनों से हराकर श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बना ली।

लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और पहली पारी में 10 विकेट पर 387 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने 104 और जेमी स्मिथ व ब्रायडन कार्स ने क्रमशः 51 और 56 रनों की पारियां खेलीं। इसके बाद भारत ने भी 10 विकेट पर 387 रन ही बनाए। भारत तरफ से केएल राहुल ने 100, ऋषभ पंत ने 74 और रवींद्र जडेजा ने 72 रनों की पारियां खेलीं। दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 10 विकेट खोकर 192 रन बनाए और भारत के सामने 193 रन का लक्ष्य रखा, जिसे भारतीय टीम हासिल नहीं कर पाई और 170 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इस मुकाबले में रवींद्र जडेजा मैदान पर डटे रहे। पहले उन्होंने बुमराह के साथ बेजोड़ साझेदारी की। फिर आखिरी विकेट के लिए मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर टीम इंडिया को जीत के करीब पहुंचा दिया। लेकिन सिराज अपना विकेट नहीं बचा पाए और इंग्लैंड ये मुकाबला जीत गया।

अगर मैच की बार करे तों भारत की दूसरी पारी झटके के साथ शुरू हुई। कुल पांच के स्कोर पर जोफ्रा आर्चर ने यशस्वी जायसवाल को विकेट के पीछ जेमी स्मिथ के हाथों कैच कराया। वह खाता खोले बिना आउट हुए। इसके बाद मोर्चा केएल राहुल और करुण नायर ने संभालने की कोशिश की। दोनों ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले और दूसरे विकेट के लिए 66 गेंदों में 36 रन जोड़े। ब्रायडन कार्स ने इस साझेदारी को तोड़ दिया। उन्होंने नायर को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह 33 गेंदों में एक चौके की मदद से 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान शुभमन गिल पहली पारी के बाद दूसरी पारी में भी कुछ बड़ा कारनामा करने से नाकाम रहे। उन्हें भी कार्स ने ही एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद बेन स्टोक्स ने नाइट वॉचमैन के तौर पर आए आकाश दीप को बोल्ड कर दिया। वह 11 गेंदों में सिर्फ एक रन बना पाए।

दूसरे दिन का खेल 58/4 के स्कोर से शुरू हुआ। पहले सत्र में टीम ने तीन विकेट गंवाए। लंच से पहले भारत ने ऋषभ पंत (9 रन), केएल राहुल (39 रन) के विकेट गंवाए। इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर खाता नहीं खोल सके। फिर नीतीश (13) भी पवेलियन लौटे। दूसरे सत्र में जडेजा को जसप्रीत बुमराह का साथ मिला। दोनों के बीच 132 गेंदों में 35 रनों की साझेदारी हुई, जिसे बेन स्टोक्स ने तोड़ा। उन्होंने बुमराह को सैमुअल कुक के हाथों कैच कराया। इसके बाद जडेजा को मोहम्मद सिराज का साथ मिला। दोनों ने आखिरी विकेट के लिए 80 गेंदों में 23 रन जोड़े। सिराज को शोएब बशीर ने बोल्ड किया। जबकि जडेजा 181 गेंदों में 61 रन बनाकर नाबाद रहे। ंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि ब्रायडन कार्स को दो सफलता मिलीं। वहीं, क्रिस वोक्स और शोएब बशीर ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

वाशिंगटन सुंदर की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में 192 रन पर ऑलआउट कर दिया। चौथे दिन पहले सत्र में मोहम्मद सिराज ने कहर बरपाया और बेन डकेट के अलावा ओली पोप को पवेलियन की राह दिखाई। डकेट 12 और पोप चार रन बना पाए। इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी ने जैक क्राउली को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया। इस सत्र में इंग्लैंड को चौथा झटका आकाश दीप ने दिया। उन्होंने हैरी ब्रूक (23) को बोल्ड किया। दूसरे सत्र में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा रहा और वाशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड दो बड़े झटके दिए। उन्होंने पहले जो रूट को बोल्ड किया। इसके बाद उन्होंने जेमी स्मिथ को अपना शिकार बनाया। वह भी आठ रन बनाकर बोल्ड हो गए। तीसरे सत्र में भी सुंदर ने अपना जलवा बिखेरा और बेन स्टोक्स (33) व शोएब बशीर (2) को बोल्ड किया। वहीं, बुमराह ने क्रिस वोक्स (10) और ब्रायडन कार्स (1) को पवेलियन की राह दिखाई।

लॉर्ड्स टेस्ट में भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच मैदान में जमकर कहासुनी हुई। ड्रेसिंगरूम से जीत-हार को लेकर एडवाइस खिलाड़ियों को दी गई। एक वक्त भारत की जीत आसान दिख रही थी। तभी केएल राहुल आउट हो गए। मैदान पर वाशिंगटन सुंदर उतरे। ड्रेसिंगरूम से इंग्लैंड के कोच मैकुलम ने खिलाड़ियों की तरफ से हाथ से इशारा किया। जुबान से भी बोले। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाड़ियों से कहा कि सुंदर को घेर लो। सुंदर पर कमेंट करो। फिर क्या था अंग्रेज टोटके पर उतर आए। मुंह से मंत्रों की बारिश कर दी। इसी के चलते सुंदर बिना खाते खोले ही पवेलियन लौट गए। जब जसप्रीत क्रीज पर थे, तब भी ड्रेसिंगरूम से इंग्लैंड कोच इशारे कर भारतीय बैटर को उकसाने को कह रहे थे। इतना सब होने के बाद भी जडेजा का धैर्य नहीं टूटा। उन्होंने एक दर्शक की लाल कैप को उतरवा दिया।

Exit mobile version