Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Indian Airforce Day: वायुसेना के 90 वें स्थापना दिवस पर चंडीगढ़ में होगा

Indian Airforce Day: वायुसेना के 90 वें स्थापना दिवस पर चंडीगढ़ में होगा Fly past, 80 सैन्य विमान और हेलीकॉप्टर लेंगे हिस्सा

आज भारतीय वायुसेना अपना 90वां स्थापना दिवस मना रहा है। चंडीगढ़ में फ्लाईपास्ट होगा। वायुसेना के इतिहास में पहली बार दिल्ली के बारहर एयर फोर्स डे मनाया जाएगा। पहली बार किसी एयरबेस से बाहर चंड़ीगढ़ में एयर फोर्स डे मनाया जा रहा है। खास बात ये है कि चंड़ीगढ़ की सुप्रसिद्ध सुकना लेक के आसमान में वायुसेना की ताकत का नजारा दिखाई देगा।

वायुसैनिकों को वीरता मेडल से नवाजा जाएगा

इस शो के दौरान देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी सुकना झील पर मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रपति मुख्य अतिथि होंगी। वहीं आपको बता दें कि एयर शो से पहले आज वायुसेना अड्डे पर औपचारिक परेड होगी। इस औपचारिक परेड का निरीक्षण एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी करेंगे। वहीं वायुसेना प्रमुख इस मौके पर वायुसेना कर्मियों के लिए लड़ाकू वर्दी के नए प्रारूप का अनावरण करेंगे। साथ ही वायुसैनिकों को वीरता मेडल से भी नवाजा जाएगा। इस अवसर पर एयर बेस पर हेलीकॉप्टर की दो फोर्मेशन की फ्लाई पास्ट होगी। इस साल फ्लाई पास्ट दो घंटे दोपहर 2.45 से शुरू होकर 4.44  तक चलेगा। 

80 सैन्य विमान और हेलीकॉप्टर लेंगे Fly past में हिस्सा

इस मौके पर करीब 80 सैन्य विमान और हेलीकॉप्टर फ्लाई पास्ट में हिस्सा लेंगे। हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर प्रचंड, तेजस, सुखोई, मिग-29, राफेल, आईएल-76, सी-130जे,  जगुआर, हॉक, चिनूक, अपाचे, हेलीकॉप्टरों में हल्के हेलीकॉप्टर ध्रुव और एमआई-17 फ्लाई पास्ट का हिस्सा होंगे।

बता दें कि देश की स्वतंत्र से पहले वायुसेना को रॉयल इंडियन एयर फोर्स के नाम से जाना जाता था। लेकिन आजादी के बाद वायुसेना के नाम में से “रॉयल” शब्द को हटा दिया गया और इसे सिर्फ इंडियन एयरफोर्स कर दिया गया।

8 अक्टूबर 1932 में हुई थी स्थापना

भारतीय वायुसेना की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 में की गई थी और आज इसका 90वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा। भारतीय वायुसेना की स्थापना के बाद 1 अप्रैल 1933 को वायुसेना का पहला दस्ता बनाकर तैयार हुआ। इस दस्ते में 6 आएएफ-ट्रेंड ऑफिसर और 19 हवाई सिपाहियों को शामिल किया गया।

ये भी पढ़े-Weather News: देश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश, दिल्ली से महाराष्ट्र तक बदला मौसम का मिजाज, IMD का अलर्ट जारी

Exit mobile version