Anil Chauhan : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया। इस सैन्य कार्रवाई के दौरान भारतीय वायुसेना के कुछ विमान गिरे या नहीं – इस सवाल पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने ब्लूमबर्ग को दिए इंटरव्यू में बड़ा और स्पष्ट बयान दिया है।
सीडीएस चौहान ने कहा, “असल सवाल यह नहीं है कि पाकिस्तान के साथ टकराव के दौरान कितने फाइटर जेट गिरे, बल्कि यह अहम है कि वे क्यों गिरे और उससे हमने क्या सीखा। हमने उस वक़्त की टेक्टिकल गलतियों को पहचाना और उनमें सुधार करते हुए दो दिन के भीतर दुश्मन को सटीक और करारा जवाब दिया। हमने लंबी दूरी से पाकिस्तान के आतंकी अड्डों को तबाह कर दिखाया कि भारत रणनीतिक सोच के साथ काम करता है।”
पाकिस्तान का दावा खारिज
पाकिस्तान द्वारा छह भारतीय विमानों को गिराने के दावे पर भी सीडीएस ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इस दावे को पूरी तरह निराधार बताया और कहा कि संख्या मायने नहीं रखती, अहम यह है कि इन घटनाओं से हमने क्या सबक लिया और किस तरह अपनी रणनीति को और बेहतर किया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि दोनों देशों के बीच तनाव के बावजूद परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की नौबत कभी नहीं आई, जो एक सकारात्मक संकेत है।
यह भी पढ़ें : कानपुर में ‘हौंका’ तो भोपाल से पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान की ‘बदमाश…
शांगरी-ला डायलॉग में पाकिस्तान पर तीखा प्रहार
सिंगापुर में आयोजित शांगरी-ला डायलॉग में हिस्सा लेते हुए जनरल अनिल चौहान ने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भारत कोई भी कार्रवाई बिना रणनीति के नहीं करता। अब भारत और पाकिस्तान के बीच पारंपरिक कूटनीतिक रिश्तों का दौर खत्म हो गया है। भारत अब अपनी सुरक्षा नीति और राष्ट्रीय हितों के आधार पर निर्णायक कदम उठाने में संकोच नहीं करता। इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर साबित कर दिया कि भारत अब केवल प्रतिक्रिया देने वाला देश नहीं, बल्कि पहले से तैयार और जवाब देने में सक्षम राष्ट्र है।