Indian Railways: फ्लाइट कैंसिल होने पर रेलवे ने 37 ट्रेनों में 116 लगाये अतिरिक्त कोच, चार स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएंगी

भारतीय रेलवे ने भीड़ बढ़ने पर 37 ट्रेनों में 116 अतिरिक्त कोच जोड़े और 114 अतिरिक्त फेरे चलाए। चार स्पेशल ट्रेनें भी शुरू की गईं। इससे यात्रियों को अधिक सीटें और बेहतर यात्रा सुविधा मिलेगी।

Indian Railways extra coach update

Extra Coaches: देश में फ्लाइट कैंसिल होने से यात्रियों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। रेलवे ने यात्रियों की बढ़ी भीड़ को संभालने के लिए 37 ट्रेनों में 116 अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया है। यह व्यवस्था 6 दिसंबर 2025 से लागू हो रही है। रेलवे का कहना है कि पूरे नेटवर्क पर सीटों की कमी को दूर करने और यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए यह कदम जरूरी था। इसके साथ ही कुल 114 अतिरिक्त फेरों के जरिए ट्रेनों की क्षमता भी बढ़ाई गई है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे चार स्पेशल ट्रेनें भी चला रहा है।

दक्षिण रेलवे ने सबसे ज्यादा कोच बढ़ाए

इंडिगो संकट के बीच दक्षिण रेलवे (एसआर) ने 18 प्रमुख ट्रेनों में अतिरिक्त चेयर कार और स्लीपर कोच जोड़े हैं। यह बदलाव 6 दिसंबर से लागू हो चुका है। इससे दक्षिण भारत के यात्रियों को अधिक सीटें मिलेंगी और भीड़ कम होगी।

उत्तर रेलवे ने भी की बड़ी व्यवस्था

इसके बाद उत्तर रेलवे (एनआर) ने भी 8 ट्रेनों में 3AC और चेयर कार के कोच जोड़कर क्षमता बढ़ाई है। यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। इससे उत्तर भारत के व्यस्त मार्गों पर यात्रा करने वालों को राहत मिलने की उम्मीद है।

पश्चिमी रेलवे ने बढ़ाई दिल्ली रूट पर सुविधा

पश्चिमी रेलवे (WR) ने 4 अधिक चलने वाली ट्रेनों में 3AC और 2AC के कोच जोड़ दिए हैं। ये बदलाव 6 दिसंबर से लागू हैं। इससे पश्चिमी भारत से दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों को काफी आसानी होगी।

अन्य जोन ने भी बढ़ाए फेरे और कोच

ईस्ट सेंट्रल रेलवे (ECR) ने राजेंद्र नगर–नई दिल्ली (12309) में 6 से 10 दिसंबर तक पांच फेरों के लिए 2AC का अतिरिक्त कोच लगाया है। इससे बिहार और दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों की दिक्कतें कम होंगी। ईस्ट कोस्ट रेलवे (ECOR) ने भुवनेश्वर–नई दिल्ली मार्ग पर चलने वाली तीन ट्रेनों में पांच फेरों के लिए 2AC कोच जोड़कर क्षमता बढ़ाई है। इससे ओडिशा और दिल्ली के बीच कनेक्टिविटी मजबूत होगी।
ईस्टर्न रेलवे (ER) ने 7 और 8 दिसंबर को छह फेरों के लिए तीन ट्रेनों में स्लीपर कोच लगाए हैं, जिससे पूर्वी भारत की बढ़ती मांग पूरी हो सके।
नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) ने 6 से 13 दिसंबर तक दो ट्रेनों में 3AC और स्लीपर कोच जोड़कर यात्रियों की सुविधा बढ़ाई है।

चार स्पेशल ट्रेनें भी चलेंगी

इन व्यवस्थाओं के अलावा रेलवे ने चार स्पेशल ट्रेनें भी शुरू की हैं।

गोरखपुर–आनंद विहार टर्मिनल–गोरखपुर स्पेशल (05591/05592) 7 से 9 दिसंबर के बीच चार फेरों में चलेगी।

नई दिल्ली–शहीद कैप्टन तुषार महाजन–नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल (02439/02440) 6 दिसंबर को चलेगी, जिससे जम्मू क्षेत्र के यात्रियों को बेहतर विकल्प मिलेगा।

नई दिल्ली–मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल (04002/04001) 6 और 7 दिसंबर को चलेगी।

हजरत निजामुद्दीन–तिरुवनंतपुरम सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल (04080) 6 दिसंबर को एक तरफ से चलाई जाएगी।

रेलवे के इन सभी प्रयासों का उद्देश्य यात्रियों को पर्याप्त सीटें देना, भीड़ को नियंत्रित करना और इस व्यस्त समय में लोगों की यात्रा को और आसान बनाना है।

Exit mobile version