पहलगाम आतंकी हमले पर BCCI का बड़ा एक्शन, जानें IPL 2025 में किनका बंध गया ‘बुरिया-बिस्तर’

पहलगाम आतंकी हमले पर मुम्बई-हैदराबाद के खिलाड़ियों ने बांधी काली पट्टी, एक मिनट का रखा मौन, बीसीसीआई ने जारी की गाइडलांइस।

नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले का असर आईपीएल 2025 में देखने को मिला। बुधवार को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जा रहा है। लेकिन इस मैच में खिलाड़ी और अंपायर काली पट्टी पहनकर मैदान में उतरे हैं। इसके अलावा मैदान पर कोई भी चीयरलीडर्स नहीं होगी। गाने नहीं बजाए जाएंगे और आतिशबाजी पर भी बीसीसीआई ने रोक लगा दी है।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे देश में उबाल है। जिसका असर आईपीएल में भी देखने को मिला। बुधवार को मुम्बई और हैदराबाद के बीच मैच खेला जा रहा है। मैच के दौरान सभी खिलाड़ी हाथों पर काली पट्टी बांधे हुए है। अंपायरों के हाथों पर भी काली पट्टी बंधी हुई है। मैदान से चीयरलीडर्स गायब हैं। बीसीसीआई की तरफ से कहा गया है कि मैच के दौरान गीत-संगीत और डांस के साथ ही आतिशबाजी नहीं की जाएगी।

आज के मैच को लेकर बीसीसीआई ने चार बड़े बदलाव किए हैं। जिसे मैदान पर भी देखा गया। आईपीएल मैच के दौरान अंपायर और खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर उतरे। मैच से पहले हमले में प्रभावित लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके पहले खिलाड़ियों ने एक मिनट का मौन रखा। कुल मिलाकर सभी सादगी वाले नियमों का पालन किया गया। हार्दिं पांड्या और पैट कमिंस टॉस के लिए आए तो दोनों के चेहरों में उदासी देखी गई। कमेंट्रेटर भी पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए सुनाई दिए।

बता दें, बीसीसीआई ने मैच से पहले नई गाइडलाइंस जारी की हुई हैं। हैदराबाद और मुबंई के बीच बुधवार को होने वाले मैच में सभी खिलाड़ी ब्लैक आर्मबैंड बांध कर आएंगे। आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए भी स्टेडियम में एक मिनट का मौन रखा जाएगा। बीसीसीआई की तरफ से ये भी फैसला लिया गया है कि मुंबई और हैदराबाद के मैच में चीयरलीडर्स भी नजर नहीं आएंगी। सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के मैच में क्रैकर्स भी नहीं चलाए जाएंगे।

आईपीएल 2025 का 41वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। मुम्बई के गेंदबाजों ने धुआंधार बॉलिंग की और पॉवरप्ले पर ही हैदराबाद के 4 बल्लेबाजों को आउट कर सनसनी मचा दी। शुरुआती छह ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 24/4 था।

 

Exit mobile version