IRCTC Down: IRCTC की तत्काल सर्विस हुई बंद, बुक नहीं हो पाएगी टिकट, लाखों लोग परेशान

भारतीय रेलवे के ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म IRCTC पर टिकट बुकिंग, कैंसिलेशन और तत्काल टिकट बुकिंग जैसी सेवाएं पूरी तरह से ठप हो गई हैं।

IRCTC APP DOWN

IRCTC Down: भारतीय रेलवे के ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म IRCTC पर टिकट बुकिंग, कैंसिलेशन और तत्काल टिकट बुकिंग जैसी सेवाएं पूरी तरह से ठप हो गई हैं। सोमवार को IRCTC की वेबसाइट ठप (IRCTC APP DOWN) होने के कारण यात्री टिकट बुक नहीं कर सके। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, खासकर उन लोगों को, जो तत्काल टिकट बुक करना चाहते थे। जैसे ही तत्काल बुकिंग विंडो खुली, IRCTC का सर्वर डाउन हो गया, जिससे बुकिंग संभव नहीं हो पाई।

यह भी पढ़े: शादी से दो दिन पहले फौजी पिता की मौत, सैनिक साथियों ने निभाया कन्यादान का फर्ज

सोशल मीडिया पर लोग कर रहे पोस्ट

लोग सोशल मीडिया पर IRCTC की वेबसाइट से संबंधित समस्याओं की शिकायत कर रहे हैं लेकिन अब तक IRCTC की ओर से इस पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। वेबसाइट पर Login करने पर Downtime का मैसेज दिखाई दे रहा है जिसमें बताया गया है कि मैंटिनेंस कार्य के कारण ई-टिकटिंग सेवा अगले 1 घंटे तक उपलब्ध नहीं होगी।

इसके अलावा टिकट कैंसलेशन और TDR फाइल करने के लिए कस्टमर केयर के नंबर पर कॉल करने या ईमेल भेजने की सलाह दी जा रही है। आमतौर पर IRCTC के सर्वर का मैंटिनेंस रात में किया जाता है लेकिन जैसे ही सुबह 10 बजे तत्काल टिकट बुकिंग शुरू हुई सर्वर डाउन हो गया।

इसके बाद सोशल मीडिया पर यात्रियों की शिकायतों की बाढ़ आ गई है खासकर तत्काल टिकट बुक करने वालों को काफी परेशानी हो रही है। लोग IRCTC को टैग कर अपनी नाराजगी जताते हुए सवाल पूछ रहे हैं।

Exit mobile version