अमृतसर में ISI का भंडाफोड़, पाकिस्तान को खुफिया जानकारी लीक कर रहे दो एजेंट गिरफ्तार

पहलगाम हमले के चलते भारत और पाकिस्तान के बीच पहले से ही तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। इसी बीच अमृतसर में पंजाब पुलिस ने दो जासूसों को गिरफ्तार किया है, जो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम कर रहे थे।

Amritsar SI Agents Arrested

Amritsar SI Agents Arrested : भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण हालातों के बीच पंजाब पुलिस ने एक महत्वपूर्ण खुलासा करते हुए अमृतसर से दो संदिग्ध जासूसों को हिरासत में लिया है। इन दोनों पर भारतीय सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारियां लीक करने का गंभीर आरोप है। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए दोनों व्यक्तियों — पलक शेर मसीह और सूरज मसीह — पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी कर रहे थे।

सेना से जुड़ी सूचनाएं लीक करने का आरोप

पंजाब पुलिस के महानिदेशक (DGP) ने जानकारी दी कि अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने 3 मई 2025 को इन दोनों को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों ने अमृतसर के सैन्य छावनी क्षेत्रों और वायुसेना अड्डों की संवेदनशील जानकारी और तस्वीरें पाकिस्तान को भेजी थीं। जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि इनकी आईएसआई से संपर्क एक शख्स हरप्रीत सिंह उर्फ ‘पिट्टू’ या ‘हैप्पी’ के माध्यम से हुआ, जो वर्तमान में अमृतसर सेंट्रल जेल में बंद है।

यह भी पढ़ें : अगर वेबसाइट क्रैश हो जाए तो घबराएं नहीं! 3 आसान तरीकों से ऐसे चेक करें…

गोपनीयता अधिनियम के तहत दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का मानना है कि पूछताछ से कई अहम जानकारियाँ सामने आ सकती हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी ने स्पष्ट किया कि पंजाब पुलिस भारतीय सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और राष्ट्रीय सुरक्षा को किसी भी कीमत पर कमजोर नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि सशस्त्र बलों के खिलाफ कोई भी साजिश की जाती है, तो उसका जवाब न केवल कड़ा बल्कि त्वरित भी दिया जाएगा।

अमृतसर में जासूसी कांड ने बढ़ाई चिंता

इन दिनों देशभर में पहलगाम आतंकी हमले के चलते गुस्से और शोक का माहौल बना हुआ है। ऐसे में अमृतसर में संदिग्ध जासूसों की गिरफ्तारी ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। यह घटना बेहद संवेदनशील मानी जा रही है, खासतौर पर तब जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है।

यह भी पढ़ें : प्रेग्नेंट है मुस्कान, बेल की लगी गुहार… कोर्ट में फूट-फूट कर रोया साहिल

उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में चार आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर 26 पर्यटकों की जान ले ली थी, जबकि 17 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस हमले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के हवाले कर दी गई है। इसके बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान को लेकर कई सख्त और निर्णायक कदम उठाए हैं।

Exit mobile version