नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सेवा बिल के खिलाफ उनकी सरकार के समर्थन में वोट करने के लिए सदन के विपक्षी सासंदों का आभार जताया है. संसद की दोनों सदनों से जीएनसीटीडी (संशोधन) विधेयक 2023 यानी ‘राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक 2023’ से पास कर लिया गया है. अब AAP संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सदन में समर्थन करने वाले सासंदों का आभार जताया है.
केजरीवाल ने इन शीर्ष नेताओं का जताया आभार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विपक्षी सांसदों को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने दिल्ली सर्विस बिल का समर्थन करने के लिए सभी नेताओं का धन्यवाद दिया. केजरीवाल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, जेडीयू नेता एवं बिहार सीएम नीतीश कुमार , शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे, एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) प्रमुख शदर पवार, तमिलनाडु सीएम एवं डीएमके नेता एमके स्टालिन, झारखंड सीएम हेमंत सोरेन (झारखंड मुक्ति मोर्चा) और तेलंगाना सीएम केसीआर(बीआरएस) समेत कई वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया.
131-102 से हारी दिल्ली सरकार
बता दें कि दिल्ली सेवा बिल पहले लोकसभा और फिर राज्यसभा में पास हो गया. सदन में 7 घंटे चली लंबी चर्चा के बाद बिल को पास करने यानी केंद्र की बीजेपी सरकार के पक्ष में कुल 131 वोट आए. वहीं बिल के खिलाफ यानी दिल्ली सरकार के पक्ष में कुल 102 वोट पड़े.
बिल के खिलाफ उम्मीद से कम वोट मिला
गौरतलब है कि सदन में विपक्षी गठबंधन की एलाइंस INDIA की ये पहली परीक्षा था, हालांकि इसमें उनको हार का सामना करना पड़ा है. राज्यसभा सदस्यों की कुल संख्या अभी 238 है. इसमें 7 पद रिक्त है. केंद्र सरकार के पक्ष में कुल 128-129 मतदान होने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन पक्ष में 131 वोट पड़े. वहीं बिल के खिलाफ और दिल्ली सरकार के पक्ष में 108 के करीब वोट पड़ने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन उनको 102 सदस्यों का ही समर्थन मिला.