नई दिल्ली। विपक्षी दलों द्वारा बनाए गए महागठबंधन का अभी कोई पीएम फेस डिसाइड नहीं हुआ है. लेकिन बिहार के जनता दल यूनाइटेड यानी जेडीयू समर्थक अपने नेता नीतीश कुमार को विपक्षी महागठबंधन को पीएम फेस बनाने की मांग कर रहे हैं. जानिए इस मामले में AAP सुप्रिमों एवं दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का क्या कहना है. सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक दल को अगले लोकसभा चुनाव से हटाने के लिए विपक्ष एकजुट हुआ है. जिसको I.N.D.I.A. नाम दिया गया है.
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने ये कहा
2024 लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी पार्टियों द्वारा बनाए गए गठबंधन दल अपने नेता को पीएम फेस बनाने की मांग कर रहे हैं. इसी तर्ज पर नीतीश कुमार को भी प्रधानमंत्री चेहरा बनाने की मांग हो रही है. जब गठबंधन दल का हिस्सा बने AAP मुखिया से पूछा गया तो, हम सब का एक ही स्टैंड हैं कि देश के 140 करोड़ यानी एक-एक आदमी यह महसूस करें कि वो प्रधानमंत्री है. हमें इन सभी को सशक्त बनाना है, न कि किसी एक व्यक्ति को.
ये भी पढ़ें :- Ranbir Kapoor के फैंस का इंतजार हुआ खत्म, Animal का धांसू टीजर हुआ रिलीज
विपक्षी दलों को एक करने में नीतीश का अहम रोल
बता दें कि 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी दल एकजुट होकर विपक्षी महागठबंधन बनाया था. सभी पार्टियों को एक मंच पर लाने के कवायद की शुरुआत बिहार सीएम एवं जेडीयू नेता नीतीश कुमार ने की थी. इन्होंने कई दलों के मुखिया से बारी-बारी से जाकर मुलाकात की थी और अगले आम चुनाव में बीजेपी को सत्ता से हटाने पर मंथन किया था. इसी बीच ये सुगबुगहाट शुरू हो गई थी कि अब नीतीश कुमार बिहार की राजनीति छोड़कर केंद्र की राजनीति करना चाहते हैं.