पहलगाम हमले के बाद बिश्नोई गैंग की चेतावनी
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश में गुस्से की लहर है। इसी बीच लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से एक धमकी भरी सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें पाकिस्तान में घुसकर आतंकी हाफिज सईद को मारने की बात कही गई है। पोस्ट में हाफिज की तस्वीर पर लाल क्रॉस बनाकर लिखा गया है, “तुमने हमारे निर्दोष मारे हैं, अब हम एक ऐसा आदमी मारेंगे जो एक लाख के बराबर होगा।”
इस Bishnoi gang धमकी ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी है। पोस्ट में “जय श्रीराम” से शुरुआत करते हुए कहा गया है कि यह हमला बेगुनाहों की हत्या है, जिसका बदला जल्द लिया जाएगा। इसमें लॉरेंस बिश्नोई, जितेंद्र गोगी, गोल्डी बराड़, रोहित गोदारा, काला राणा और हाशिम बाबा के नाम भी शामिल हैं।
‘ईंट का जवाब पत्थर से’ देने का ऐलान
Bishnoi gang पोस्ट में पाकिस्तान को सीधी चेतावनी दी गई है:
“तुम हाथ मिलाओगे तो हम गले लगाएंगे, लेकिन आंख दिखाओगे तो आंख निकाल लेंगे। अगर इससे भी नीच हरकत करोगे तो ईंट का जवाब पत्थर से मिलेगा, वो भी पाकिस्तान में घुसकर।”
इस बयान ने देशभक्ति से भरे युवाओं को खासा प्रभावित किया है। सोशल मीडिया पर लोग इस पोस्ट को शेयर करते हुए पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग कर रहे हैं।
सरकारी स्तर पर तेज गतिविधि, पाकिस्तानी बयानबाजी जारी
जहां एक ओर पीएम मोदी ने सीसीएस और सीसीपीए जैसी अहम बैठकों में आतंकी हमले पर मंथन किया, वहीं पाकिस्तान उकसावे वाली बयानबाजी कर रहा है। एलओसी पर लगातार छठी बार सीजफायर का उल्लंघन कर बारामूला और कुपवाड़ा सेक्टर में फायरिंग की गई। भारत ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग की यह पोस्ट अब एक प्रतीक बन गई है—’आतंक का अंत आतंकियों की धरती पर।’
जय हिंद, जय भारत।
क्लासरूम घोटाले में सिसोदिया-जैन पर नई FIR, AAP की बढ़ी मुश्किलें