Price Drop:घरेलू उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत, कई शहरों में कम हुए दाम, LPG गैस Cylinder कितना हुआ सस्ता

एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है। घरेलू सिलेंडर कई शहरों में ₹852 से ₹945 तक मिल रहा है। कीमत कम होने से आम उपभोक्ताओं को राहत मिली है।

LPG cylinder price drop in India

LPG cylinder price drop in India:देशभर में एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों को लेकर मंगलवार को बड़ी खुशखबरी सामने आई है। लंबे समय से लगातार महंगे होते सिलेंडर ने आम लोगों की जेब पर बोझ बढ़ा दिया था, लेकिन अब कीमतों में गिरावट से राहत मिलने लगी है।

स्वतंत्रता दिवस पर मिली थी राहत

कीमत कम होने से आम उपभोक्ताओं को राहत मिली है।पंद्रह अगस्त पर सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती की थी। उस समय घरेलू गैस सिलेंडर पर 17 रुपये और 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर पर 37 रुपये कम किए गए थे। इसके बाद से लगातार उपभोक्ताओं को थोड़ी-थोड़ी राहत मिल रही है। अब घरेलू सिलेंडर की कीमत करीब 920 रुपये और कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1780 रुपये के आसपास पहुंच गई है।

हर घर को मिला फायदा

देशभर में लगभग 80 लाख से अधिक घरों में एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल होता है। ऐसे में कीमतों में हुई इस गिरावट से लोगों को काफी राहत महसूस हो रही है। खासकर उन उपभोक्ताओं को, जिन शहरों में सिलेंडर की कीमत 1000 रुपये से भी ऊपर पहुंच गई थी। अब कीमतें कम होने से लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है।

घरेलू एलपीजी कीमतें (14.2 किलो सिलेंडर)

दिल्ली – ₹855

मुंबई – ₹853.47

पुणे – ₹852.27

अहमदाबाद – ₹864.50

लुधियाना – ₹853.35

भोपाल – ₹854.75

गाजियाबाद – ₹855.75

गुरुग्राम – ₹865.25

मेरठ – ₹865

आगरा – ₹865.50

वाराणसी – ₹926.50

पटना – ₹945

बेंगलुरु – ₹855.25

हैदराबाद – ₹905.25 से ₹907.23

राहत की बड़ी खबर

कीमतों में इस गिरावट से न सिर्फ आम उपभोक्ताओं को फायदा हुआ है, बल्कि होटल, ढाबा और रेस्टोरेंट चलाने वाले छोटे कारोबारियों को भी राहत मिली है। गैस सिलेंडर पर खर्च कम होने से अब अन्य ज़रूरी खर्चों को संभालना आसान होगा

एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में आई यह कमी आम लोगों के लिए बड़ी राहत साबित हो रही है। आने वाले दिनों में अगर कीमतें स्थिर रहती हैं तो उपभोक्ताओं की जेब पर भारी असर कम होगा।

Exit mobile version