Vaishno Devi : माता वैष्णो देवी यात्रा कब फिर से शुरू होगी, इस पर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है। जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और अर्धकुंवारी इलाके में भूस्खलन की गंभीर घटनाओं के बाद 26 अगस्त को यात्रा स्थगित कर दी गई थी। हर साल दुर्गा पूजा के दौरान देशभर से लाखों श्रद्धालु जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित त्रिकुटा की पहाड़ियों पर बसे माता वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा करते हैं। लेकिन इस बार भारी बारिश ने श्रद्धालुओं की आस्था और तैयारियों पर पानी फेर दिया है। बता दें, इस वर्ष दुर्गा पूजा 28 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक मनाई जाएगी।
मौसम बना रुकावट
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं कि तीर्थयात्रा को जल्द से जल्द पुनः शुरू किया जाए, लेकिन लगातार खराब मौसम और बारिश की वजह से यह संभव नहीं हो पा रहा है। पहले यह उम्मीद जताई गई थी कि 14 सितंबर से यात्रा फिर से शुरू की जा सकती है, लेकिन बारिश ने एक बार फिर यात्रा को रोक दिया। 13 सितंबर को श्राइन बोर्ड ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया, “जय माता दी! भवन और यात्रा मार्ग पर हो रही निरंतर बारिश के चलते 14 सितंबर से शुरू होने वाली यात्रा अगली सूचना तक स्थगित की जाती है। सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि अगले आधिकारिक अपडेट की प्रतीक्षा करें।”
कटरा में भड़का श्रद्धालुओं का आक्रोश
यात्रा स्थगित होने के कारण कटरा आधार शिविर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु फंसे हुए हैं। 14 सितंबर को तीर्थयात्रियों के एक समूह ने वहां विरोध प्रदर्शन किया। ये लोग इस आशा में कटरा पहुंचे थे कि यात्रा जल्द शुरू होगी। मध्य प्रदेश से आए श्रद्धालु राजीव लोधी ने कहा: “मैं दो महीने से नंगे पांव चलकर यहां पहुंचा हूं, अब मंदिर जाकर दर्शन करना चाहता हूं।” इसी के साथ चेन्नई के विनोद कुमार ने निराशा जताते हुए कहा “यात्रा फिर स्थगित होने की जानकारी मिली, जिससे हम सब दुखी हैं।”
यह भी पढ़ें : दिल्ली के बुजुर्गों को मिला तोहफा, अब पेंशन योजना में मिलेंगे ज़्यादा पैसे…
वहीं, मुंबई की रेखा भावुक होकर बोलीं:”हमें कुछ नहीं बताया जा रहा। अगर यात्रा स्थगित है, तो फिर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन क्यों चालू रखा गया है?” अर्धकुंवारी में हुए भूस्खलन की वजह से यात्रा को 26 अगस्त को रोक दिया गया था। इस दुखद घटना में 34 श्रद्धालुओं की जान चली गई और 20 अन्य घायल हो गए। कोविड के बाद यह अब तक की सबसे लंबी अवधि है, जब माता वैष्णो देवी की यात्रा रुकी हुई है। इस साल अभी तक 14 लाख 50 हजार 355 श्रद्धालु माता के दर्शन कर चुके हैं। वहीं, 2024 में कुल मिलाकर करीब 95 लाख श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी यात्रा की थी।
यात्रा कब से होगी शुरू?
जैसे-जैसे दुर्गा पूजा का पर्व नज़दीक आ रहा है, श्रद्धालुओं की बेचैनी बढ़ रही है। हर कोई अब सिर्फ श्राइन बोर्ड की अगली घोषणा का इंतज़ार कर रहा है, ताकि फिर से माता के दरबार में आस्था और विश्वास के साथ हाजिरी लगाई जा सके।