Khan Sir Patna News: जानिए लाठीचार्ज के बाद पटना पुलिस ने ‘खान सर’ को क्यों पकड़ा

Khan Sir Arrested in Patna : कोचिंग संचालक खान सर गर्दनीबाग में अभ्यर्थियों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे, तभी पुलिस पहुंची उन्हें धरना स्थल से पकड़कर ले गई।

नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। Khan Sir Arrested in Patna बिहार की राजधानी पटना में बीपीएसी की प्रारंभिक परीक्षा के नियम में में बदलाव को लेकर स्टूडेंट्स सड़क पर उतर आए और प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसबीच चर्चित टीचर खान सर भी प्रदर्शन में उतर आए छात्रों की मांग का समर्थन किया। इसबीच छात्र उग्र हो गए तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया और खान सर को हिरासत में लेकर पुलिस स्टेशन ले गई। छात्र थाने के बाहर जमा हो गए। आखिर में पुलिस ने खान सर को छोड़ दिया।

छात्रों पर लाठीचार्ज

बिहार में 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के नियम में बदलाव को लेकर राजधानी पटना में बीपीएससी दफ्तर के बाहर सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी उग्र प्रदर्शन किया। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज किया। इसी प्रदर्शन के दौरान जब अभ्यर्थियों को गर्दनीबाग धरना स्थल पर भेज दिया गया था तो उनसे मिलने खान सर पहुंचे थे और उन्होंने भी अभ्यर्थियों का समर्थन करते हुए बिहार सरकार को जमकर कोसा।

खान सर को हिरासत में लिया गया

बवाल बड़ता देख पुलिस ने खान सर को हिरासत में लेकर थाने ले आई। खान सर के हिरासत में लिए जाने की सूचना से छात्र उग्र हो गए और थाने के गेट के बाहर बड़ी संख्या में इकट्ठे हो गए और उन्हें छोड़ने की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे। बताया जा रहा है कि छात्रों के जुटने के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। खान सर ने मीडिया को बताया कि वह छात्रों के साथ हैं। छात्रों की मांग जायज है और सरकार को इसको लेकर जल्द से जल्द फैसला करना होगा।

लोक सेवा आयोग ने जारी किया स्पष्टीकरण

इनसब के बीच बिहार लोक सेवा आयोग ने परीक्षा को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया है। आयोग की तरफ से कहा गया है कि 13 दिसंबर (शुक्रवार) को आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता परीक्षा में Normalization  प्रक्रिया अपनाये जाने संबंधित भ्रामक ख़बरें विभिन्न सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर चलाई जा रही है। आयोग इससे हतप्रभ है कि Normalization की प्रक्रिया अपनाये जाने संबंधी भ्रामक खबर कैसे उत्पन्न हुई। जबकि Normalization  अपनाये जाने के संबंध में कोई प्रस्ताव ही नहीं था।

Normalization अपनाने का उल्लेख नहीं

आयोग द्वारा इस परीक्षा में Normalization प्रक्रिया अपनाये जाने संबंधी काल्पनिक अफवाह कोचिंग संचालकों और स्थानीय छात्र नेताओं द्वारा अभ्यर्थियों को दिग्भ्रमित करने के उद्देश्य से फैलाया गया है। इस संबंध में साफ करना है कि 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रकाशित विज्ञापन के किसी खंड में इस परीक्षा के लिए Normalization अपनाने का उल्लेख नहीं किया गया है और न ही उसके बाद आयोग स्तर से परीक्षा Normalization प्रक्रिया से कराने की सूचना प्रकाशित की गई है।

कोई प्रक्रिया अपनाने का प्रस्ताव नहीं

आयोग ने अपनी प्रतिक्रिया में आगे कहा है कि अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि परीक्षा का आयोजन पूर्व निर्धारित तारीख 13.12.2024 (शुक्रवार) को एकल पाली में (12ः00 बजे मध्याह्न से 02ः00 बजे अपराह्न तक) आयोजित की जायेगी, जिसमें Normalization जैसी कोई प्रक्रिया अपनाने का प्रस्ताव नहीं है। आयोग हमेशा से अभ्यर्थियों के हितों को देखते हुये कदाचाररहित तरीके से परीक्षाओं का आयोजन करता आया है, जिसके लिए कई आवश्यक सुधारात्मक कदम भी उठाये गये है, जिसमें Multiset Paper  तैयार करना भी उसी का एक अहम हिस्सा है, जिससे परीक्षा का आयोजन किसी एक सेट से कराया जाएगा।

Exit mobile version