‘इस बार घुसकर बैठ जाओ…’ ओवैसी की दहाड़, पाक सेना और मुनीर पर किया करारा हमला

पहलगाम आतंकी हमले के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को घुसकर जवाब देने की मांग की है। AIMIM प्रमुख ने जनरल आसिम मुनीर की सेना को ललकारते हुए कहा- अब मारो मत, घुसकर बैठ जाओ।

Owaisi

Owaisi Pakistan warning: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही असदुद्दीन ओवैसी का रुख पाकिस्तान के खिलाफ लगातार सख्त होता जा रहा है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख और हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने इस बार पाकिस्तान को सिर्फ चेतावनी नहीं दी, बल्कि उसे घुसकर जवाब देने की खुली मांग की है। ओवैसी ने कहा कि अब केवल घुसकर मारने की बात नहीं, बल्कि घुसकर बैठने की जरूरत है। उन्होंने पाकिस्तान की तुलना आतंकवादी संगठन आईएस से करते हुए, जनरल आसिम मुनीर की सेना को भी आड़े हाथों लिया। ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी से अपील की है कि वह निर्णायक कदम उठाकर देश की जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरें।

अब समय है निर्णायक कार्रवाई का

AIMIM प्रमुख Owaisi ने पाकिस्तान और उसकी सेना के खिलाफ अब तक का सबसे आक्रामक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सेना आतंकियों को संरक्षण देती है और वह खुद एक आतंकवादी नेटवर्क जैसा व्यवहार करती है। उन्होंने जनरल आसिम मुनीर को सीधा निशाना बनाते हुए कहा कि अब उनके घर में घुसकर केवल हमला नहीं, बल्कि कब्जा करना होगा।

Owaisi ने यह भी याद दिलाया कि 2019 में एयरस्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक ने भारत की सैन्य शक्ति को साबित किया था, लेकिन तब हम लॉन्चिंग पैड्स पर स्थायी कार्रवाई कर सकते थे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “अब मौका मिला है तो घुसो और बैठ जाओ”।

पीओके पर संसद का संकल्प, हुक्मरानों को नसीहत

ओवैसी ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को लेकर भी सख्त रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि यह भारत का अभिन्न हिस्सा है और संसद ने इसका संकल्प पारित किया है। उन्होंने दो टूक कहा कि पाकिस्तान जो कर रहा है, वह आतंकवाद को बढ़ावा देना है और इसका जवाब भारत को निर्णायक रूप से देना चाहिए।

उन्होंने पहलगाम हमले में मारे गए नागरिकों का जिक्र करते हुए कहा कि अब देश की जनता केवल प्रतिक्रिया नहीं चाहती, बल्कि ठोस कार्रवाई की अपेक्षा रखती है।

भारत-पाक तुलना और लोकतंत्र पर जोर

Owaisi ने पाकिस्तान के अंदरूनी हालात पर भी कटाक्ष किया और कहा कि वहां पांच-छह परिवार सेना के साथ मिलकर देश को चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत में लोकतंत्र है और यही हमारी ताकत है। पाकिस्तान की तानाशाही को उजागर करते हुए उन्होंने वहां की जनता से भी आत्मचिंतन करने को कहा।

चारधाम यात्रा का भव्य आगाज.. केदारनाथ धाम के खुले कपाट, बाबा के दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब

Exit mobile version