Pakistan के भीतर गृहयुद्ध जैसे हालात: बलूच विद्रोहियों ने पाक सेना की गाड़ी रिमोट बम से उड़ाई, 14 सैनिक ढेर

पाकिस्तान में बलूच विद्रोहियों ने एक ही दिन में दो धमाके कर 14 सैनिकों को मार गिराया। ये हमले पाकिस्तान में गृहयुद्ध जैसे हालात की ओर इशारा करते हैं, जहां सेना और विद्रोही आमने-सामने हैं।

Pakistan

Pakistan Baloch insurgency: पाकिस्तान में अंदरूनी अशांति अब खुले संघर्ष में तब्दील होती दिख रही है। बलूचिस्तान में सक्रिय बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने एक दिन में दो बड़े हमलों में पाकिस्तानी सेना के 14 जवानों को मार गिराया। पहले हमले में बोलन घाटी में सेना की गाड़ी को रिमोट बम से उड़ाया गया, जिसमें 12 जवान मारे गए। दूसरा हमला कुलाग तिगरान में हुआ, जिसमें बम निरोधक दस्ते के दो जवानों की मौत हुई। ये घटनाएं न सिर्फ Pakistan की आतंरिक स्थिति को उजागर करती हैं, बल्कि वहां एक प्रकार का ‘गृहयुद्ध’ शुरू हो चुका है, जहां राज्य के भीतर ही एक संगठित विद्रोही समूह सेना को खुलेआम चुनौती दे रहा है।

बलूच विद्रोहियों का हमला, सेना के 14 जवान मारे गए

बलूच लिबरेशन आर्मी ने मंगलवार रात को बोलन घाटी के शोरकंड क्षेत्र में Pakistan सेना की गाड़ी को रिमोट बम से निशाना बनाया। यह वाहन एक विशेष मिशन पर था, जिसकी अगुवाई स्पेशल ऑपरेशंस कमांडर तारिक इमरान कर रहे थे। धमाका इतना जबरदस्त था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही 12 सैनिकों की मौत हो गई। मृतकों में सूबेदार उमर फारूक भी शामिल थे। यह हमला ऐसे समय में हुआ जब भारत की ओर से पीओके और पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की जा रही थीं।

दूसरा हमला कुलाग तिगरान में, दो और जवान ढेर

बलूच विद्रोहियों ने इसके कुछ घंटों बाद एक और हमला कच्छ के कुलाग तिगरान में किया। इस बार टारगेट था पाकिस्तान का बम निरोधक दस्ता। बुधवार दोपहर करीब पौने तीन बजे हुए इस आईईडी ब्लास्ट में दो जवान मारे गए, जो सेना के इंजीनियरिंग यूनिट से थे। इन दोनों हमलों से पाकिस्तान की सेना को एक ही दिन में 14 जवानों की क्षति हुई है।

यह सेना नहीं, चीन की सुरक्षा एजेंसी है

हमले के बाद BLA प्रवक्ता जियांद बलोच ने कहा कि Pakistan की सेना अब सिर्फ चीन के CPEC जैसे प्रोजेक्ट्स की रखवाली कर रही है। उन्होंने कहा, “यह सेना नहीं, एक बिजनेस ग्रुप बन चुकी है जो चीन के हितों की रक्षा में लगा है। हमारी लड़ाई इस गुलामी के खिलाफ है और जारी रहेगी।”

Uttarkashi गंगनानी हेलीकॉप्टर क्रैश: 5 की मौत, 2 घायल, राहत कार्य जारी

Exit mobile version