नई दिल्ली: देश में पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने आज, 30 मार्च 2022 को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा कर दिया गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल दोनों ही ईंधन के दामों में 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ अब पेट्रोल 101 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है।
देश भर में महंगे पेट्रोल से लोग परेशान हैं। लगभग सभी राज्यों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर बिक रहा है। इस बीच बीते 9 दिन से तेल की कीमतों पर महंगाई की मार जारी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब पेट्रोल 101.01 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल का दाम 92.27 रुपये प्रति लीटर हो गया है। आर्थिक राजधानी मुंबई में अब पेट्रोल 115.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.10 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
बढ़ते दामों पर राहुल गांधी लगातार सरकार पर हमलावर है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, “प्रधानमंत्री की Daily To-Do List
- पेट्रोल-डीज़ल-गैस का रेट कितना बढ़ाऊँ
- लोगों की ‘खर्चे पे चर्चा’ कैसे रुकवाऊँ
- युवा को रोज़गार के खोखले सपने कैसे दिखाऊं
- आज किस सरकारी कंपनी को बेचूँ
- किसानों को और लाचार कैसे करूँ”