पिकनिक बना काल, जयपुर से टोंक गए 11 दोस्त, 8 की बनास नदी में डूबकर मौत

पुलिस के अनुसार, सभी मृतक जयपुर के हसनपुरा क्षेत्र के निवासी थे। उनके परिवारों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने यह भी बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Jaipur News

Jaipur News : राजस्थान के टोंक जिले में मंगलवार, 10 जून को एक दर्दनाक हादसे में आठ युवकों की बनास नदी में डूबने से मौत हो गई। टोंक के पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने जानकारी दी कि जयपुर से 11 युवक पिकनिक मनाने के लिए टोंक जिले की बनास नदी के पास पहुंचे थे। नहाने के दौरान यह हादसा हुआ, जिसमें आठ युवक नदी की गहराई में समा गए। इन सभी युवकों की उम्र करीब 20 से 30 वर्ष के बीच थी।

यह हादसा पुराने पुल के पास बने एक कच्चे बांध के करीब हुआ। पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीन युवकों को स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। फिलहाल उनका इलाज सआदत अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। प्रशासन ने मृतकों की पहचान जयपुर के हसनपुरा इलाके के निवासियों के रूप में की है और उनके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। हादसे के कारणों की जांच जारी है।

कैसे हुआ हादसा ?

बताया जा रहा है कि युवक बनास नदी में नहाने के लिए उतरे थे, तभी गहराई और तेज बहाव के कारण यह त्रासदी घट गई। मृतक सभी जयपुर के निवासी थे और दोस्त आपस में मिलकर पिकनिक मनाने आए थे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस हृदयविदारक घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें : ‘थार’ पर सवार हुए ‘सूर्यदेव’ और आसमान से बरसा रहे आग, गर्मी के कर्फ्यू से…

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर संवेदना प्रकट करते हुए लिखा, “टोंक जिले की बनास नदी में युवकों की डूबने से मृत्यु की खबर अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है।” उन्होंने अधिकारियों को तुरंत राहत एवं बचाव कार्य तेज़ी से संचालित करने के निर्देश दिए। साथ ही ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्माओं को शांति और उनके परिजनों को यह गहन दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। – ॐ शांति।

Exit mobile version