पेरिस से दिल्ली आ रही फ्लाइट को बीच रास्ते में ही छोड़ गए पायलट, यात्रियों ने खूब किया हंगामा

एयर इंडिया की एक इंटरनेशनल फ्लाइट से जुड़ा हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पेरिस से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट को खराब मौसम के कारण दिल्ली में लैंडिंग नहीं मिल पाई, जिसके बाद उसे जयपुर में उतारना पड़ा। हालांकि, जब जयपुर से उड़ान भरने के लिए क्लीयरेंस नहीं मिला और पायलट का ड्यूटी समय समाप्त हो गया, तो उन्होंने फ्लाइट छोड़ दी और उड़ान की जिम्मेदारी अन्य पायलट को सौंप दी।

Air India International

Air India International : एयर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, एयर इंडिया इंटरनेशनल का पायलट विमान को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बीच रास्ते में ही छोड़कर चला गया। पेरिस से दिल्ली जाने वाली इस फ्लाइट में 180 से ज्यादा यात्री सवार थे, लेकिन ड्यूटी ऑवर पूरा होने के बाद पायलट ने आगे की उड़ान नहीं भरी, जिससे फ्लाइट में सवार यात्री 9 घंटे तक परेशान रहे।

आखिरकार यात्रियों को सड़क मार्ग से दिल्ली भेजा गया। यह घटना सोमवार सुबह जयपुर एयरपोर्ट पर हुई, जब एयर इंडिया की फ्लाइट AI-2022, जो रविवार रात 10 बजे पेरिस से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी, खराब मौसम के कारण दिल्ली में लैंड नहीं कर पाई। इस फ्लाइट को सोमवार सुबह 10:35 बजे दिल्ली पहुंचना था, लेकिन मौसम की खराबी के कारण उसे दिल्ली में उतरने की अनुमति नहीं मिल पाई। इसके बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल के निर्देश पर पायलट ने फ्लाइट को दोपहर 12:10 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर उतारा।

यह भी पढ़ें : यूपी में है ऐसा इकलौता गांव, जहां जामा मस्जिद से होता है रोजगार का एलान

जिसके बाद पायलट एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम से फ्लाइट के लिए क्लीयरेंस का इंतजार करता रहा, लेकिन दोपहर तक भी क्लीयरेंस नहीं मिला तो पायलट ड्यूटी टाइम पूरा होने का हवाला देकर विमान छोड़कर चला गया। पायलट की इस हरकत की वजह से पेरिस से दिल्ली जा रहे 180 से ज़्यादा यात्री जयपुर एयरपोर्ट पर बीच रास्ते में ही फंस गए। कुछ यात्री परेशान हो गए और हंगामा करने लगे। इस दौरान यात्रियों ने वैकल्पिक फ्लाइट की व्यवस्था करने की मांग की लेकिन फिर भी बात नहीं बनी। अंत में यात्री खुद ही टैक्सी और बस से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

Exit mobile version