PM Kisan 20th Installment Will Be Released on 2nd August:देश के करोड़ों किसानों को रक्षाबंधन से पहले एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। केंद्र सरकार की ‘पीएम किसान सम्मान निधि योजना’ की 20वीं किस्त 2 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सीधे किसानों के खातों में भेजी जाएगी। इस बार कुल 9.70 करोड़ से अधिक किसानों को 20,500 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी। इस योजना के तहत हर साल किसानों को 6000 रुपये की आर्थिक मदद तीन बराबर किस्तों में दी जाती है। यानी हर चार महीने में एक बार 2000 रुपये की राशि ट्रांसफर की जाती है। इससे छोटे और सीमांत किसानों को खेती के खर्च में काफी मदद मिलती है।
यूपी के 2.30 करोड़ किसान होंगे लाभांवित
उत्तर प्रदेश के 2.30 करोड़ किसान भी इस योजना से सीधे लाभ उठाएंगे। उनके खातों में कुल 4600 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। ये रकम सीधे डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से किसानों के बैंक खातों में जाएगी, जिससे किसी तरह की धोखाधड़ी या देरी न हो।
पीएम मोदी वाराणसी दौरे पर करेंगे किस्त जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे पर आ रहे हैं। वह सुबह करीब 10:30 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य जनप्रतिनिधि उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद वह सेवापुरी ब्लॉक के बनौली गांव में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा में प्रधानमंत्री पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जारी करेंगे। साथ ही वे 2183.45 करोड़ रुपये की लागत वाली 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।
किसानों के लिए रक्षाबंधन का तोहफा
डबल इंजन की सरकार (केंद्र और राज्य दोनों की बीजेपी सरकार) ने सावन मास और रक्षाबंधन से पहले किसानों को यह बड़ा तोहफा दिया है। इससे किसानों को खेती की तैयारियों में आर्थिक सहारा मिलेगा और वे आने वाले सीजन की बेहतर प्लानिंग कर सकेंगे।