नई दिल्ली आम्पनसइन डेस्क। अगर आप भी एक अन्नदाता हैं। आप भी केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े हुए हैं तो 24 फरवरी 2025 की तारीख आपके लिए बेहद खास है। क्योंकि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी कर दी है, जो डीबीटी के माध्यम से सीधे किसानों के बैंक खाते में हस्तांतरित हो गई है। वहीं ऐसे हजारों किसान हैं, जिनकी रकम रूक गई होगी। ऐसे में वह तत्काल ब्लॉक में जाकर संबधित विभाग से संपर्क करें। साथ ही इंटरनेट कैफे के जरिए भी सम्मान निधि क्यों नहीं आई, इसकी पड़ताल कर सकते हैं।
22,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अंगिका पहुंचे। इस मौके उन्होंने किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी कर दी है। पीएम ने 9.8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 22,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा अजगैबीनाथ की इस पावन धरा पर इस समय महाशिवरात्रि की भी तैयारियां चल रही हैं।उन्होंने कहा कि ऐसे पवित्र समय में, मुझे पीएम किसान निधि की एक और किस्त देश के करोड़ों किसानों को भेजने का सौभाग्य मिला है।
और विकसित भारत का सामर्थ्य भी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने लाल किले से कहा है कि विकसित भारत के चार मजबूत स्तंभ हैं। ये स्तंभ हैं, गरीब, किसान, महिला और नौजवान। एनडीए सरकार, चाहे केंद्र में हो या फिर प्रदेश में, किसान कल्याण हमारी प्राथमिकता है। पीएम ने कहा कि महाकुंभ के समय में मंदराचल की इस धरती पर आना बड़ा सौभाग्य है। इस धरती में आस्था भी है, विरासत भी है और विकसित भारत का सामर्थ्य भी है। ये शहीद तिलका मांझी की धरती है और सिल्क सिटी भी है।
19वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार
पिछले साल 5 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त जारी की थी। 18वीं किस्त मिलने के बाद से देशभर के करोड़ों किसानों को 19वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार था, उनका यह इंतजार आज खत्म हो गया है। 19वीं किस्त का लाभ मिलने के बाद से देशभर के करोड़ों किसान काफी खुश हैं। वहीं देश में कई किसान ऐसे हैं, जिनके खाते में 19वीं किस्त के पैसे नहीं आए हैं। ऐसे में किसानों को निराश होने की जरूरत नहीं हैं। वह ब्लॉक स्तर के अलावा इंटरनेट कैफे में जाकर पीएम सम्मान निधि क्यों नहीं आई, इसकी जांच करवा सकते हैं।
ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के 19वीं किस्त के पैसे खाते में न आने की मुख्य वजह स्कीम में ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन न कराना है। अगर आपने इन दोनों जरूरी कार्यों को नहीं कराया है, तो ये एक प्रमुख वजह है जिसके चलते आपके खाते में 19वीं किस्त के पैसे नहीं आए हैं। वहीं जिन किसानों ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन करते समय किसी प्रकार की गलत जानकारी दर्ज की थी, उन किसानों के खाते में भी 19वीं किस्त के पैसे नहीं आए हैं।अगर आप अटकी हुई 19वीं किस्त का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द योजना में ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन करा लेना चाहिए। इसके अलावा आपको जल्द से जल्द योजना में दर्ज अपनी गलत डिटेल्स को भी ठीक करा लेना चाहिए।
कुल 19 किस्तों को जारी कर चुकी है
पीएम किसान सम्मान निधि भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही एक शानदार स्कीम है। इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता गरीब किसानों को प्रदान करती है। 6 हजार रुपये की इस आर्थिक सहायता को हर साल तीन किस्तों के रूप में जारी किया जाता है। अब तक भारत सरकार इस योजना की कुल 19 किस्तों को जारी कर चुकी है।