बीकानेर से पीएम मोदी का बड़ा तोहफा, 1300 से ज्यादा रेलवे स्टेशन होंगे हाईटेक, विकास को मिली नई रफ्तार

प्रधानमंत्री मोदी बीकानेर, राजस्थान पहुंचे, जहां उन्होंने विकसित भारत की दिशा में हो रहे प्रयासों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि 26 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है। पीएम ने कहा कि बीते 11 वर्षों में सड़कों, एयरपोर्ट और रेलवे को आधुनिक बनाने के लिए तेजी से काम किया गया है।

PM Modi

PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में राजस्थान के बीकानेर जिले के पलाना गांव पहुंचे, जहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत करणी माता का आशीर्वाद लेने की बात कहकर की और कहा कि करणी माता की कृपा से ‘विकसित भारत’ के निर्माण का उनका संकल्प और भी दृढ़ हो गया है। उन्होंने इस अवसर पर राज्य में विकास से जुड़ी 26,000 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

रेल परियोजनाओं पर विशेष ज़ोर

प्रधानमंत्री ने चूरू-सादुलपुर रेल लाइन (58 किलोमीटर) की आधारशिला रखी और इसके साथ ही सूरतगढ़-फलोदी (336 किलोमीटर), फुलेरा-डेगाना (109 किलोमीटर), उदयपुर-हिम्मतनगर (210 किलोमीटर), फलोदी-जैसलमेर (157 किलोमीटर) और समदड़ी-बाड़मेर (129 किलोमीटर) रेल लाइनों के विद्युतीकरण को राष्ट्र को समर्पित किया। ये सभी परियोजनाएं राजस्थान के बुनियादी ढांचे को मजबूती देने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही हैं।

रेलवे का कायाकल्प

पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत रेलवे के क्षेत्र में जितना निवेश कर रहा है, वह पहले की तुलना में छह गुना ज्यादा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में देशभर में 70 रूट्स पर वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं, जबकि मालगाड़ियों के लिए विशेष कॉरिडोर का निर्माण भी तेजी से जारी है।

यह भी पढ़ें :  खाटू श्याम के दरबार में पहुंची प्रीति जिंटा, पंजाब की जीत के लिए मांगी दुआ…

1300 से अधिक रेलवे स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है और इनका कायाकल्प ‘अमृत भारत स्टेशन’ योजना के तहत किया जा रहा है। अब तक 100 से अधिक स्टेशनों का आधुनिकीकरण पूरा हो चुका है। साथ ही, देश की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना पर भी तेजी से कार्य हो रहा है।

भारत के बुनियादी ढांचे में हो रहा बदलाव

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के बुनियादी ढांचे में हो रहे इन परिवर्तनकारी कार्यों को देखकर पूरी दुनिया चकित है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ये परियोजनाएं केवल निर्माण कार्य नहीं हैं, बल्कि एक विकसित भारत की नींव तैयार कर रही हैं। यह दौरा प्रधानमंत्री मोदी की विकास प्राथमिकताओं और ‘विकसित भारत 2047’ की दिशा में उनके दृष्टिकोण को स्पष्ट रूप से दर्शाता है।

Exit mobile version