नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिनाब दरिया पर बने रेलवे के नायाब, अद्भुत और बेमिसाल चिनाब पुल को राष्ट्र को समर्पित कर दिया। इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने कटड़ा से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर श्रीनगर रवाना किया। वंदे भारत की सौगात पाकर महाराजा हरि सिंह का धरती का ‘स्वर्ग’ मुस्कराया। बच्चे, युवा, युवतियां और महिलाएं भी ऑन-बान और शान के बाद वंदे भारत पर सवार होकर घाटी के लिए रवाना हुई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने कटरा रेलवे स्टेशन से कटरा और श्रीनगर को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। जम्मू-कश्मीर के कटरा रेलवे स्टेशन से कटरा और श्रीनगर को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रेन में सवार स्कूली बच्चों से बातचीत की। उन्होंने ट्रेन में मौजूद रेलवे कर्मचारियों से भी बातचीत की। इससे पहले उन्होंने भारत के पहले केबल रेल पुल अंजी पुल का उद्घाटन किया। साथ ही जम्मू-कश्मीर को दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब ब्रिज की भी सौगात दी।
श्री माता वैष्णो देवी कटरा (एसवीडीके) से श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस के लोको पायलट रामपाल शर्मा कहते हैं, यह हम सभी भारतीयों के लिए गर्व का क्षण है कि पीएम नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और भारतीय रेल कर्मचारियों ने एक सदियों पुराना सपना पूरा किया है। यह विशेष रूप से रेल इंजीनियरों के दृढ़ संकल्प, भक्ति और समर्पण से संभव हुआ है। यह कोई साधारण या आसान काम नहीं था। मार्ग बेहद चुनौतीपूर्ण है। यह वंदे भारत ट्रेन सभी आधुनिक सुविधाओं से भरपूर है। यह ट्रेन पूरे 12 महीने चलेगी।
रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने बताया कि दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें श्री माता वैष्णो देवी, कटरा से श्रीनगर तक प्रतिदिन चलेंगी। एक ट्रेन सुबह 8.10 बजे और दूसरी 1455 बजे (दोपहर 2.55 बजे) रवाना होगी। सुबह 8.10 बजे रवाना होने वाली ट्रेन बनिहाल से गुजरते हुए करीब 3 घंटे में सुबह 11.10 बजे श्रीनगर पहुंचेगी। 1455 बजे (दोपहर 2.55 बजे) रवाना होने वाली ट्रेन शाम 6 बजे श्रीनगर पहुंचेगी।विपरीत दिशा की बात करें तो 26404 ट्रेन प्रतिदिन सुबह 8 बजे श्रीनगर से रवाना होगी और यह श्री माता वैष्णो देवी, कटरा स्टेशन पहुंचेगी। दूसरी ट्रेन श्रीनगर से दोपहर 2 बजे रवाना होगी और प्रतिदिन 1705 बजे (शाम 5ः05 बजे) श्री माता वैष्णो देवी पहुंचेगी।
दरअसल, कश्मीर तक रेल का सपना, दशकों का नहीं है। बल्कि यह एक सदी से भी पुराना है। महाराजा हरि सिंह के पोते और पूर्व सदर-ए-रियासत कर्ण सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह ने कहा, उन्हें गर्व है कि 130 साल पहले डोगरा शासक की योजना आखिरकार साकार हो गई है। यह एक परियोजना थी, जो एक सदी से भी अधिक समय तक अधूरी रही थी। लेकिन अब कश्मीर तक ट्रेन का सपना पूरा हो गया है। पीएम नरेंद्र मोदी का अभार, उनके ही कारण आज हमारे जम्मू-कश्मीर में फुल स्पीड से छुक-छुक दौड़ी। जम्मम कश्मीर के नेताओं का कहना है कि महाराज हरि सिंह का आखिरकार सपना साकार हो गया। अब जम्मू-कश्मीर के लोग ट्रेन के जरिए कन्याकुमारी तक का सफर कर सकेंगे।
कश्मीर तक ट्रेन लाने के लिए उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक के तहत कार्य किया गया। इसमें दुनिया का सबसे ऊंचा रेल पुल चिनाब ब्रिज, जो नदी से 359 मीटर ऊंचाई पर है। इसके साथ ही केबल स्टेड अंजी खड्ड पुल भी शामिल हैं। यह ब्रिज 331 मीटर ऊंचाई पर है। उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना इंजीनियरिंग में एक नया चमत्कार माना गया है। वहीं वंदेभारत के चेयर कार का किराया 715 रुपये होगा, जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1320 रुपये निर्धारित किया गया है। दोनों नई वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन के बाद जम्मू-कश्मीर में कुल चार वंदे भारत ट्रेनें चलने लगेंगी। इससे पहले जम्मू-कश्मीर में दो वंदे भारत ट्रेनें नई दिल्ली से कटड़ा के बीच चल रही हैं।