PM Narendra Modi LIVE in Rajya Sabha : डिफेंस सेक्टर में ऐतिहासिक उछाल, पीएम मोदी बोले – 10 साल में 10 गुना बढ़ा उत्पादन!

PM Narendra Modi LIVE in Rajya Sabha : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान संबोधित कर रहे हैं। अपने भाषण में उन्होंने कहा कि देश के...

pm modi

PM Narendra Modi LIVE in Rajya Sabha : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान संबोधित कर रहे हैं। ऐसे में अपने भाषण में उन्होंने कहा कि देश के भविष्य की दिशा राष्ट्रपति जी ने स्पष्ट की है। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के संबोधन को प्रेरणादायक और प्रभावशाली बताते हुए कहा कि यह हम सभी के लिए मार्गदर्शन का कार्य करेगा। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि वह आदरणीय राष्ट्रपति जी के उद्बोधन पर धन्यवाद प्रकट करने के लिए उपस्थित हुए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 70 से अधिक सांसदों ने इस आभार प्रस्ताव को अपने विचारों से समृद्ध किया है। पक्ष और विपक्ष, दोनों ने इस पर चर्चा की और अपने-अपने दृष्टिकोण से राष्ट्रपति जी के अभिभाषण को प्रस्तुत किया। पीएम मोदी ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ के संदर्भ में कहा कि इस विचार को लेकर इतनी चर्चा हुई, लेकिन वह समझ नहीं पा रहे कि इसमें कठिनाई क्या है।

Parliament Budget Session Live :  10 साल में डिफेंस उत्पादन 10 गुना बढ़ा

राज्यसभा में पीएम मोदी ने कहा, कि दुनिया भारत की क्षमता को पहचान रही है. हमारी सरकार ने मेक इन इंडिया को बढ़ावा दिया है. 10 साल में डिफेंस उत्पादन 10 गुना बढ़ा है. 10 साल में स्टील उत्पादन में हम दूसरे नंबर पर पहुंचे हैं.

Parliament Budget Session Live : मजबूरन जय भीम बोलना पड़ रहा है 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर के प्रति कांग्रेस की नफरत और गुस्सा कोई छिपी बात नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस हर हाल में बाबा साहेब की बातों का विरोध करती थी, और इसके ऐतिहासिक दस्तावेज भी मौजूद हैं। पीएम मोदी ने कहा कि बाबा साहेब को चुनाव में हराने के लिए कांग्रेस ने हर संभव प्रयास किया, लेकिन कभी भी उन्हें भारत रत्न देने योग्य नहीं समझा। उन्होंने आगे कहा कि देश की जनता ने बाबा साहेब और उनकी भावनाओं का सम्मान किया, जिससे आज कांग्रेस मजबूरन ‘जय भीम’ कहने पर विवश हो गई है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस इस कदर रंग बदलने में माहिर है कि उनका असली चेहरा पहचानना मुश्किल हो जाता है।

Parliament Budget Session Live: स्टार्टअप के रिवॉल्यूशन को दुनिया ने देखा 

PM मोदी  ने कहा कि स्टार्टअप के रिवॉल्यूशन को दुनिया ने देखा है। ये स्टार्टअप चलाने वाले ज्यादातर मध्यम वर्ग के नौजवान हैं…. हमने शिक्षा नीति में बदलाव लाकर मातृ भाषा में शिक्षा पर बल दिया है… हमने बेटियों के लिए भी सैनिक स्कूल के दरवाजे खोल दिए.

Parliament Budget Session Live: खुद को बड़ा तीस मार खां मानने वालों को..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि संविधान का जिक्र कांग्रेस के मुंह से शोभा नहीं देता। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता के लोभ और शाही परिवार के अहंकार के कारण देश के लाखों परिवारों को तबाह कर दिया गया था और पूरा देश एक जेलखाने में तब्दील हो गया था। पीएम मोदी ने कहा कि इस अन्याय के खिलाफ लंबा संघर्ष चला, और अंततः खुद को अजेय समझने वालों को जनता की ताकत के आगे घुटने टेकने पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि जनता जनार्दन की शक्ति से ही देश को इमरजेंसी के अंधकार से मुक्ति मिली।

Parliament Budget Session Live : देश ने आपातकाल का दौर भी देखा है

PM मोदी  ने कहा कि इस देश ने आपातकाल का दौर भी देखा है। संविधान की आत्मा को किस तरह से कुचला गया। वो भी सत्ता सुख के लिए किया गया। ये देश जानता है.

Parliament Budget Session Live : ‘हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि उनकी सरकार मध्यम वर्ग के साथ मजबूती से खड़ी है और उन्हें बड़ी राहत प्रदान की है। पीएम मोदी ने यह भी उल्लेख किया कि स्टार्टअप्स में सबसे अधिक योगदान मध्यम वर्ग के लोगों का है, जो देश की आर्थिक वृद्धि में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

Parliament Budget Session Live : इनकम टैक्स में मुक्ति कर दी 

PM मोदी  ने कहा कि 2013 में 2 लाख तक की आय में इनकम टैक्स में मुक्ति थी। आज हमने 12 लाख तक की आय में इनकम टैक्स में मुक्ति कर दी है.

Parliament Budget Session Live : कांग्रेस की राजनीति का मंत्र 

PM मोदी ने कहां कांग्रेस की राजनीति का मंत्र हमेशा दूसरे की लकीर छोटी करना रहा है. इसके कारण उन्होंने सरकारों को अस्थिर किया। किसी भी राजनीतिक दल की सरकार कहीं बनी तो उसे अस्थिर कर दिया। उन्होंने जो ये रास्ता चुना है उसके चलते लोकसभा चुनाव के बाद उनके साथ जो थे, वे भी भाग रहे हैं.

Parliament Budget Session Live : 2014 के बाद देश को एक नया मॉडल देखने को मिला

Parliament Budget Session Live: देश में फैलाया जा रहा जातिवाद का जहर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह चुनाव के समय वोट बैंक की राजनीति करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने जनता की आंखों पर पर्दा डाल दिया था, जबकि उनकी सरकार ने योजनाओं का अधिकतम लाभ लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया है। पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ को हकीकत में बदलकर जमीन पर लागू किया है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि देश में जातिवाद का जहर फैलाने की कोशिश की जा रही है।

Parliament Budget Session Live: कांग्रेस झुनझुना बांटती है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के पास लंबे समय तक कोई वैकल्पिक रास्ता नहीं था। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार का मॉडल तुष्टिकरण नहीं, बल्कि संतुष्टिकरण पर आधारित है। पीएम मोदी ने यह भी बताया कि जनता ने विकास मॉडल पर विश्वास जताते हुए उन्हें तीसरी बार सेवा का अवसर प्रदान किया है। कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ झुनझुना बांटने में ही लगी रहती है।

Parliament Budget Session Live: ‘सबका साथ, सबका विकास कांग्रेस की समझ से बाहर’

राज्यसभा में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ को लेकर काफी चर्चा हुई, लेकिन इसमें परेशानी क्या है? यह तो सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के लिए इस विचार को अपनाना संभव नहीं है, क्योंकि यह उनकी समझ से परे है। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह पार्टी सिर्फ एक परिवार तक सीमित रह गई है और इससे आगे बढ़ने में असमर्थ है।

Parliament Budget Session Live: राज्यसभा से पीएम मोदी का विपक्ष पर तंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में कहा कि राष्ट्रपति का अभिभाषण प्रभावशाली और प्रेरणादायक था। उन्होंने बताया कि इस भाषण में विकसित भारत का संकल्प स्पष्ट रूप से प्रस्तुत किया गया और देश के लिए आगे की दिशा भी दिखाई गई। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि दोनों सदनों में इस पर व्यापक चर्चा हुई, जहां हर किसी ने अपने दृष्टिकोण के अनुसार इसे समझा और प्रस्तुत किया।

 

 

 

 

 

Exit mobile version