नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। सुख-चैन से जियो, अपने हिस्से की रोटी खाओ, नहीं तो मेरी गोली खाने के लिए तैयार रहो। ये शब्द पीएम नरेंद्र मोदी के हैं, जो उन्होंने गुजरात के भुज में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान पाकिस्तान को लेकर कही। पीएम नरेंद्र मोदी की इस गरजना से पड़ोसी मुल्क में दहशत है। पाकिस्तानी टीवी चैनलों में भारत के ऑपरेशन सिंदूर पार्टू को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं तो वहीं भारत के लोग भी सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए है। यूलर्स लिख रहे हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अपना आखिरी बाण पाक पर चला दिया है। अब पाकिस्तान खंड-खंड हो जाएगा। जल्द ही विश्व के नक्शे में बलुस्चितान नाम के देश का उदय होगा।
पाक फौज पाकिस्तानियों को लूटती रहेगी
पाकिस्तान और वहां की आर्मी पीएम नरेंद्र मोदी को ठीक से पहचान नहीं पाई। पीएम नरेंद्र मोदी भारत के ऐसे नेता हैं, जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कईबार पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि आतंक का रास्ता छोड़ो और विकास की डगर पर चलो। लेकिन नापाक मुल्क पीएम नरेंद्र मोदी की बातों को मानने के बजाए अपनी आतंकी गतिविधियों को जारी रखा। पाक को ये गलतफहमी थी कि भारत कभी बार्डर पार नहीं करेगा। आतंकी हमलों के बदले भारत डोजियर-डोजियर खेलेगा। दुनिया के देश भी भारत पर दबाव मनाएंगे और पाक आर्मी की दुकानदारी उनके देश पर चलती रहेगा। भारत की दुश्मनी के नाम पर पाक फौज पाकिस्तानियों को लूटती रहेगी।
मोदी उन्हें गोली जरूर खिलाएगा
पर अब ऐसा होने वाला नहीं। पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भुज की धरती से बड़ा ऐलान कर दिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंक और आतंक के पालने वाले हमारे दुश्मन हैं। हम अब अपने दुश्मनों को नहीं छोड़ने वाले। मैं पाकिस्तान के युवाओं से कहता हूं कि आप पाक सरकार और पाक आर्मी के खिलाफ सड़क पर उतरें। ये लोग आपके जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत आज दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है। जबकि पाकिस्तान भीख मांग कर लोगों का पेट भर रहा है। अगर पाक के लोग शांति से रोटी खाएंगे तो ठीक हैं, अगर गड़बड़ की तो मोदी उन्हें गोली जरूर खिलाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी के इस बयान के बाद पूरे पाकिस्तान के अंदर हड़कंप मचा हुआ है।
भारत फिर से PAK पर हमला कर सकता
पाकिस्तानियों को डर सता रहा है कि भारत फिर से उनके देश पर हमला कर सकता है। ऐसे में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने रविवार रात इस्तांबुल में तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन से मुलाकात की। इस मुलाकात में शहबाज शरीफ ने एर्दोगन को भारत के खिलाफ समर्थन देने के लिए शुक्रिया अदा किया। तुर्किये के राष्ट्रपति ने पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल में शामिल पाकिस्तानी सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को बधाई भी दी। सूत्र बताते हैं पाकिस्तान औा तुर्किये की बीत बड़ी डिफेंस डील हुई है। तुर्किये पाकिस्तान को द्रोन के अलावा अन्य हाईटेक हथियारों की खेप जल्द देने जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि तुर्किये पाकिस्तान की नैवी को भी हथियार देगा।
शहबाज को खाली हाथ बैरंग लौटा दिया
पाकिस्तान पीएम शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख आसिम मुनीर तुर्किये के साथ ही ईरान भी पहुंचे। इस मौके पर शहबाज ने इरान के नेताओं से मिले और भारत के साथ बातचीत कराए जानें की मांग की। साथ ही ईरान के द्रोन भी मांगे। लेकिन ईरान ने शहबाज को खाली हाथ बैरंग लौटा दिया और भारत के खिलाफ किसी भी मदद का कोई आश्वासन नहीं दिया। उल्टे पाकिस्तान को ईरान से लगी सीमा पर बलूच आतंकी संगठनों पर शिकंजा कसने की नसीहत दे डाली। ईरान पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षा दीवार बनाने की तैयारी भी कर रहा है। सूत्र बताते हैं कि ईरान ने पाकिस्तान से कहा है कि वह आतंक पर लगाम कसे और भारत से भिड़ने के बजाए शांति का रास्ता निकाले।
चीन जे-35 जेट पाकिस्तान को देगा
तुर्किये-ईरान के बाद शहबाज शरीफ और आसिम मुनीर अजरबैजान और ताजिकिस्तान के दौरे पर गए हैं। भारत के खिलाफ चीन, तुर्किये और अजरबैजान ने खुलकर पाकिस्तान का समर्थन किया था। जानकार बताते हैं कि कुछ दिन पहले चीन और पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों के बीच पिछले एक सीक्रेट बैठक हुई थी। बैठक के दौरान पाकिस्तान ने चीन के पांचवें पीढ़ी का लड़ाकू जेट जे-35 की मांग की। सूत्र बताते हैं कि चीन अगस्त में जे-35 जेट पाकिस्तान को देगा। चीन ने पाकिस्तान को अपने 30 सैटेलाइट वाले मिलिट्री नेटवर्क से जोड़ने की इजाजत भी दे दी है। जिसका साफ मतलब है कि चीन, पाकिस्तान में जे-35 सील्थ फाइटर जेट के लिए वॉरफेयर नेटवर्क तैयार कर रहा है।
भारत को मिलने वाला सुखोई-50 जेट
पाकिस्तान की तैयारी पर भारत की पूरी नजर है। ऐसे में भारत ने भी अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। जल्द ही एनएसए अजीत डोभाल रूस के दौरे पर जाएंगे। पहले बताया गया था कि एनएसए 27-29 मई को रूस जानें वाते थे, लेकिन तबियत खराब होने के कारण उनका दौरा कुछ दिन के लिए टल गया है। जानकार बताते हैं कि भारत और रूस के बीच अब तक की सबसे बड़ी डिफेंस डील होने वाली है। भारत रूस से पांचवीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान सुखोई-50 की खरीदारी करेगा। साथ ही सुदर्शन सी-500 की खेप भी जल्द से जल्द भारत आएगी। जानकार बताते हैं कि भारत की 40 पायलट सुखोई-50 को उड़ाने के लिए रूस में ट्रेनिंग ले रहे हैं। भारत रूस से 50 से अधिक फाइटर जेट खरीदने वाला है।