Preeti Zinta: अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने हाल ही में केरल कांग्रेस यूनिट पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने उन पर गलत और भ्रामक खबरें फैलाने का आरोप लगाया। मामला तब गरमाया जब केरल कांग्रेस के एक पोस्ट में दावा किया गया कि प्रीति ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट भारतीय जनता पार्टी को सौंप दिया और 18 करोड़ रुपये का कर्ज माफ करवा लिया।
“मैं अपना सोशल मीडिया खुद संभालती हूं”
प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने लिखा, “नहीं, मैं अपना सोशल मीडिया अकाउंट खुद चलाती हूं और झूठी खबरें फैलाने वालों पर मुझे शर्म आती है। न तो किसी ने मेरे लिए कोई लोन माफ किया है और न ही मैंने अपना अकाउंट किसी को सौंपा है।”उन्होंने आगे कहा कि यह बेहद हैरानी की बात है कि एक राजनीतिक दल या उसका प्रतिनिधि इस तरह की झूठी खबरें फैलाकर उनके नाम का गलत इस्तेमाल कर रहा है।
मीडिया को भी लिया आड़े हाथ
प्रीति जिंटा ने सिर्फ केरल कांग्रेस ही नहीं, बल्कि मीडिया पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कई मीडिया हाउस बिना किसी तथ्य की पुष्टि किए गलत खबरें चलाते हैं और अपनी गलतियों की जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं होते।उन्होंने लिखा, “अब समय आ गया है कि हम मीडिया को भी जिम्मेदार ठहराएं, ताकि वे बिना जांच-पड़ताल के झूठी खबरें न फैलाएं। अगली बार जब भी मेरा नाम लें, कृपया पहले मुझसे संपर्क करें और सच्चाई की पुष्टि कर लें।”
अफवाहों पर भी जताई नाराजगी
यह पहली बार नहीं है जब प्रीति जिंटा ने झूठी खबरों और अफवाहों पर नाराजगी जताई हो। इससे पहले भी उन्होंने सोशल मीडिया पर फैलने वाली फेक न्यूज को लेकर अपनी चिंता जाहिर की थी।उन्होंने लिखा था, “अगर आप प्रधानमंत्री की तारीफ करते हैं, तो आपको ‘भक्त’ कहा जाता है। अगर आप एक गर्वित हिंदू या भारतीय हैं, तो आपको ‘अंध भक्त’ कह दिया जाता है। दोस्तों, आइए असली मुद्दों पर ध्यान दें और लोगों को उनकी असली पहचान के आधार पर देखें, न कि हमारी धारणाओं के अनुसार।”