नई दिल्ली ऑनलाइन खेल डेस्क। आईपीएल 2025 के आगाज के साथ ही क्रिकेट के मैदानों में चौकों और छक्कों की हरदिन बारिश हो रही है। मंगलवार को भी कुछ ऐसा हीं नजारा देखने को मिला। अहमदाबाद के पीएम नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। गुजरात के कैप्टन शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया। पंजाब ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 243 रन बनाए। जीत के लिए गुजरात को 244 रन बनाने थे पर 10 रन से ये मुकाबला हार गए।
20 ओवर में 243 रन बना डाले
कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुआई में पंजाब के बल्लेबाजों ने धुआंधार बैटिंग की और 20 ओवर में 243 रन बना डाले। पंजाब को पहला झटका पारी के चौथे ओवर में कगिसो रबाडा ने दिया। उन्होंने प्रभसिमरन सिंह को अपना शिकार बनाया। वह पांच रन बनाकर आउट हुए। पंजाब किंग्स को दूसरा झटका राशिद खान ने दिया। उन्होंने शानदार फॉर्म में नजर आ रहे प्रियांश आर्या को अपना शिकार बनाया। इस मैच के जरिए आईपीएल में डेब्यू करने वाले 24 वर्षीय बल्लेबाज 47 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर आउट हुए।
97 रनों की नाबाद पारी खेली।
साईं किशोर ने पंजाब को लगातार दो झटके दिए हैं। उन्होंने पहले अजमतुल्लाह उमरजई को अपना शिकार बनाया। इसके बाद उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह खाता भी नहीं खोल सके। मार्कस स्टोइनिस भी पंजाब के लिए कुछ खास नहीं कर सके और सस्ते पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए शशांक उतरे हैं। उन्होंने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर टीम का स्कोर 243 रन पर पहुंचा दिया। शशांक सिंह ने 16 गेंदों पर नाबाद 44 रन जड़े। जबकि श्रेयस अय्यर ने कप्तानी पारी खेलते हुए 42 गेंदों पर 97 रनों की नाबाद पारी खेली।
पंजाब ने ये मुकाबला 11 रनों से जीत लिया
244 रनों का पीछा करने के लिए बतौर ओपनर साई सुदर्शन और शुभमन गिल क्रीज पर उतरे। गुजरात को पहला झटका ग्लेन मैक्सवेल ने दिया। उन्होंने पावरप्ले के आखिरी ओवर में कप्तान शुभमन गिल को अपना शिकार बनाया। 14 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुए। गुजरात को दूसरा झटका अर्शदीप सिंह ने दिया। उन्होंने साई सुदर्शन को अपना शिकार बनाया। वह 41 गेंदों में 74 रन बनाकर आउट हुए। गुजरात को तीसरा झटका मार्को यानसेन ने दिया। उन्होंने जोस बटलर को अपना शिकार बनाया।इसके बाद गुंजरात का कोई बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका और पंजाब ने ये मुकाबला 11 रनों से जीत लिया।
टॉप-5 में भी जगह नहीं बना पाई
पंजाब की कमान इस बार श्रेयस अय्यर संभाल रहे हैं। जबकि पिछले सीजन से ही गुजरात की कप्तानी शुभमन गिल के पास है। श्रेयस की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर ने पिछले साल आईपीएल 2024 खिताब जीता था। वहीं 2020 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने श्रेयस के नेतृत्व में फाइनल तक का सफर तय किया था। अब पंजाब किंग्स को भी श्रेयस से काफी उम्मीदें हैं, जो अब तक आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी है। पंजाब किंग्स ने 2014 के आईपीएल फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन पिछले 4 सीजन में वह टॉप-5 में भी जगह नहीं बना पाई।
पंजाब किंग्स ने दो मैचों में मैचों में जीत हासिल की
पंजाब और गुजरात के बीच आईपीएल में अब तक 5 मुकाबले खेले गए हैं, जो काफी रोचक रहे हैं। इस दौरान गुजरात टाइटन्स ने तीन और पंजाब किंग्स ने दो मैचों में मैचों में जीत हासिल की है। आखिरी बार दोनों टीमें मुल्लांपुर के ग्राउंड पर आमने-हुई थीं, जिसमें गुजरात टाइटन्स को तीन विकेट से जीत मिली। खास बात यह है कि अब तक इन दोनों के बीच जो मुकाबले खेले गए हैं, उसमें दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली।
गुजरात टाइटंस के 11 खिलाड़ी
शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, आर साई किशोर, अरशद खान, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स
शेरफेन रदरफोर्ड, ग्लेन फिलिप्स, इशांत शर्मा, अनुज रावत, वाशिंगटन सुंदर।
पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11
प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्या, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्ट प्लेयर्स
नेहल वढेरा, प्रवीण दुबे, विजयकुमार विशाक, हरप्रीत बराड़, विष्णु विनोद।