Rajasthan News : राजस्थान के बारां जिले के अंता कस्बे में रविवार रात एक सनसनीखेज लूट की घटना ने इलाके में खौफ का माहौल पैदा कर दिया। लगभग छह नकाबपोश बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप पर धावा बोलते हुए वहां सो रहे कर्मचारियों को बंधक बनाकर करीब ₹75,000 की नकदी लूट ली। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है, जो पुलिस की जांच में अहम कड़ी साबित हो सकती है।
चाकू की नोक पर बनाया बंधक
घटना देर रात की है, जब लुटेरे अंता स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचे। उन्होंने पंप पर ड्यूटी कर रहे दो कर्मचारियों को चाकू दिखाकर डराया, फिर उनके हाथ-पैर बांध दिए और मुंह पर टेप चिपका दी। इसके बाद वे सीधे ऑफिस में घुसे और अलमारी का ताला तोड़कर नकदी निकाल ली। लूट के बाद बदमाश तेजी से मौके से फरार हो गए। जैसे-तैसे एक कर्मचारी ने खुद को आज़ाद कर मोबाइल से पंप मालिक को घटना की सूचना दी। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया, जिसने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : त्योहारी सीजन से पहले खुशखबरी! पनीर, दूध, दही, बटर और घी…
अंता कस्बे में बीते कुछ समय से आपराधिक घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। महज़ कुछ दिन पहले एनटीपीसी के दो सेवानिवृत्त कर्मचारियों के बंद मकानों को निशाना बनाते हुए चोरों ने एक करोड़ रुपये से ज्यादा के गहने और नकदी चुरा ली थी। इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, जिससे स्थानीय लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।
लोगों ने उठाई मांग
लगातार हो रही लूट और चोरी की वारदातों से कस्बे के लोग दहशत में जी रहे हैं। नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने, सुरक्षा कैमरे की संख्या और गुणवत्ता सुधारने तथा आपराधिक गतिविधियों पर तुरंत अंकुश लगाने की मांग की है। हालांकि पुलिस का कहना है कि वे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया है। ऐसे में जनता का विश्वास पुलिस व्यवस्था पर कमजोर होता नजर आ रहा है।