Virat Kohli ने ‘लीक’ कर दी क्वालिफायर-एलिमिनेटर की डिटेल, जानें प्लेऑफ में GT-MI और PBKS का ‘अंकगणित’

IPL 2025 का लीग स्टेज खत्म हो चुका है। आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रिकॉर्ड रन चेज करते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही आरसीबी की टीम 19 अंक के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर रहते हुए इस सीजन में अपने अभियान को समाप्त किया।

नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल 2025 का 70वां मुकाबला आरएसबी और एलएसजी के बीच खेला गया। ऋषभ पंत के 118 रनों की बदौलत लखनऊ ने 227 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए। जवाब में विराट कोहली और जीतेश शर्मा की धुआंधार बैटिंग के दम पर आरसीबी ने लखनऊ को आसानी से हराकर प्लेऑफ की टॉप 2 में में शामिल हो गई। अब चार टीमें प्लेऑफ में हैं, जिसमें पंजाब किंग्स, आरसीबी, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस शामिल हैं। फाइनल मुकाबला 3 जून 2025 को खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले, टॉप 4 टीमों को क्वालिफायर और एलिमिनेटर मुकाबलों में एक-दूसरे से भिड़ना है। अब आइए आपको बताते हैं कि आखिर किस टीम का मुकाबला किससे होगा।

पंजाब का कायम रहा दबदबा

आईपीएल सीजन 2025 का शंखनाद 22 मार्च को हुआ था। टूर्नामेंट में 10 टीम शामिल हुई और अब तक कुल 70 मैच खेले गए। मंगलवार को लखनऊ और आरसीबी के बीच अहम मुकाबला खेला गया। इस मैच पर गुजरात की भी नजर थी। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 227 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने आसानी से ये मुकाबला अपने नाम कर लिया। विराट कोहली एकबार फिर द चेस मास्टर साबित हुए और आरसीबी को अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया। जबकि पहले स्थान पर पंजाब किंग्स काबिज है। पंजाब के कुल 19 अंक हैं। वहीं आरसीबी के भी 19 अंक हैं, लेकिन पंजाब का रन रेट अच्छा होने के चलते वह पहले पायदान पर है। गुजरात 18 अंकों के साथ तीसरे और मुंबई 16 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है।

मुम्बई और गुजरात के बीच होगा नाकआउट मैच

आईपीएल 2025 का पहला क्वालिफायर मुकाबला पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच 29 मई को न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में जो भी टीम जीत हासिल करेगी वह सीधे फाइनल में पहुंचेगी। वहीं हारने वाली टीम 1 जून को दूसरे क्वालिफायर अपनी किस्मत आजमाएगी। पहले क्वालिफायर के बाद आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह नॉकआउट मैच होगा। इस मुकाबले में हारने वाली टीम फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। वहीं जिस टीम को एलिमिनेटर में जीत मिलेगी उसकी भिड़ंत दूसरे क्वालिफायर मैच में पंजाब किंग्स या फिर आरसीबी से होगी। वहीं, क्वालिफायर 2 की विजेता टीम 3 जून को फाइनल खेलेगी।

जानें आईपीएल प्लेऑफ का अंकगणित

आईपीएल प्लेऑफ वे नॉकआउट मुकाबले होते हैं जो पॉइंट्स टेबल में टॉप 4 स्थानों पर रहने वाली टीमों के बीच खेले जाते हैं। प्लेऑफ में तीन चरण होते हैं। क्वालिफायर, एलिमिनेटर और फाइनल। क्वालिफायर वे नॉकआउट मुकाबले होते हैं जहां टॉप टीमों के बीच फाइनल में पहुंचने के लिए भिड़ंत होती है। क्वालिफायर 1, पॉइंट्स टेबल में पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच खेला जाता है। जबकि एलिमिनेटर एक नॉकआउट मुकाबला होता है, जो पॉइंट्स टेबल में तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच खेला जाता है। एलिमिनेटर जीतने वाली टीम को क्वालिफायर 1 की हारने वाली टीम के खिलाफ क्वालिफायर 2 खेलने का मौका मिलता है। क्वालिफायर 2, क्वालिफायर 1 की हारने वाली टीम और एलिमिनेटर जीतने वाली टीम के बीच खेला जाता है।

विराट कोहली ने खेली चेस मास्टर वाली पारी

लखनऊ के खिलाफ विराट कोहली ने चेस मास्टर वाली पारी खेली। उन्होंने लखनऊ के खिलाफ उन्होंने 27 गेंदों में सत्र का आठवां अर्धशतक जड़ा। वह 30 गेंदों में 10 चौके की मदद से 54 रन बनाकर आउट हुए। विराट के नाम एक उपलब्धि दर्ज हो गई वह टी20 में किसी एक टीम की तरफ से खेलते हुए 9000 रनों का आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। कोहली ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2008 में आरसीबी के साथ की थी, तब से वह इसी टीम का हिस्सा हैं। कोहली इसके साथ ही आईपीएल में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। वह इस मामले में डेविड वॉर्नर से आगे निकल गए। एक सीजन में सबसे ज्यादा अर्धशतकीय पारी खेलने के मामले में यह कोहली का तीसरा सफल सीजन है। उन्होंने 2016 में 11 और 2023 में आठ पचासे लगाए थे।

पंत का बल्ला गरजा

27 करोड़ बर्बाद।.न बल्ला चल रहा, न कप्तानी और न ही विकेटकीपिंग, ऋषभ पंत को किसकी नजर लगी। सोशल मीडिया से लेकर पूर्व क्रिकेटर्स के जुबान पर यही शब्द थे। पंत भी मायूष थे और लखनऊ का मैनजेमेंट। 22 गज की पिच पर बल्ले से गर्दा उड़ाने वाला खिलाड़ी आईपीएल 2025 में फ्लाप नजर आया। पर पंत को पता था। पंत को यकीन था। पंत जानते थे कि वह पलटवार करेंगे। बड़ी पारी खेलेंगे। अपने विरोधियों को बल्ले से जवाब देंगे। आखिरकार वह दिन और समय आ गया। अपना ऋषभ क्रिकेट के मैदान पर पुराने रंग में दिखे। फरारी कार की तरह बल्ले से रनों की बरसात कर दी और देखते-देखते आईपीएल 2025 की पहली सेंचुरी जड़कर इंग्लैंड दौरे से जानें से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के चेहरे पर मुस्कान ला दी।

पंत ने इस क्रिकेटर का तोड़ा रिकार्ड

पंत ने इस मुकाबले में अपना शतक 54 गेंदों पर पूरा किया। वह 61 गेंदों पर 118 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के लगाए। इसी के साथ पंत आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के हेनरिक क्लासेन के नाम था। हेनरिक क्लासेन ने इसी साल शतक जड़ा था और एसआरएच ने उन्हें 23 करोड़ रुपए में रिटेन किया था। अब ये रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम हो गया है, जो इस लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। वहीं, पंत ने इससे पहले साल 2018 में शतक लगाया था। यानी आईपीएल में उन्होंने 7 साल के बाद शतकीय पारी खेली है।

 

Exit mobile version