रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ीं, ईडी ने दायर की चार्जशीट, गंभीर आरोपों से घिरे

Robert Vadra

Robert Vadra : गुरुग्राम भूमि घोटाले में रॉबर्ट वाड्रा पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार, 17 जुलाई 2025 को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर आरोपों में चार्जशीट दाखिल की है। यह चार्जशीट गुरुग्राम में हुए चर्चित ज़मीन सौदे और उससे जुड़े धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) की जांच का परिणाम है।

क्या हैं आरोप ? 

चार्जशीट में रॉबर्ट वाड्रा को आरोपी नंबर 1 के तौर पर नामित किया गया है, जबकि सत्यनंद याजी (आरोपी नंबर 2) और केवल सिंह विरक (आरोपी नंबर 3) के साथ-साथ कुल 11 आरोपियों में कंपनियां भी शामिल हैं, जैसे –

कैसे हुई घोटाले की शुरुआत ?

इस मामले की जड़ें 1 सितंबर 2018 को खेड़की दौला (गुड़गांव) थाने में दर्ज एफआईआर संख्या 0288 से जुड़ी हैं। FIR में रॉबर्ट वाड्रा के अलावा हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, DLF, Onkareshwar Properties Pvt. Ltd. और अन्य पर IPC की धाराओं 120-B (षड्यंत्र), 420 (धोखाधड़ी), 467 (जालसाजी), 471 (जाली दस्तावेज का उपयोग) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 के तहत केस दर्ज किया गया था।

Exit mobile version