नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। खूबसूरत चेहरा और बागवां उजाड़ने वाली शबनम के जैसी मुस्कान। रईस बाप की बेटी अपने घर में चलाती थी खुद की सरकार। ब्यूटी क्वीन को चाहिए थे सपनों का राजकुमार। अपने लवर किंग की चाहत में वह लग्जरी कारों पर सवार होकर गली-मोहल्लों की छानती थी खाक। तभी उसकी आंखें एक छपरी यानि राज से मिलती हैं और यहीं से इंदौर की सोनम की लव स्टोरी का आगाज हो जाता है। छपरी राज कोई अरबपति बाप का बेटा नहीं था। वह तो सोनम का नौकर था। ऐसा दावा किया जा रहा है कि राज के साथ सोनम घर बसानी चाहती थी। वह राज के बच्चे की मां बनना चाहती थी। लेकिन परिवारवालों ने उसकी शादी राजा रघुवंशी के साथ कर दी। पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक, रानी ने राज की चाहत में राजा का मर्डर कर दिया। फिलहाल बेवफा औरत- प्रेमी और उसके राजदार सलाखों के पीछे हैं। ऐसे में एक नहीं बल्कि तीन खबर और सामने आती हैं, जिसके बाद ऑपरेशन हनीमून में नए ट्विस्ट जुड़ जाते हैं।
दरअसल, पति की हत्या के आरोप में एक महीने से अधिक समय से जेल में बंद सोनम रघुवंशी की कहानी में अब ’एक गुजराती’ का ट्विस्ट जुड़ गया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि सोनम रघुवंशी ने एक गुजराती बिजनेसमैन से मुलाकात की इच्छा जाहिर की है। वह गुजराती शख्स कौन और सोनम से उसका क्या रिश्ता है इसको लेकर तरह-तरह की अटकलें लगने लगी हैं। इनसब के बीच दूसरा ट्विस्ट भी और रोचक होता है। सोनम के गुजराती फ्रेंड कनेक्शन के आने के बाद महज कुछ दिन बाद ही कालित लैला के तीन राजदारों को कोर्ट से जमानत मिल जाती और तीनों जेल से बाहर आ जाते हैं। राजा के भाई और मां का ऐसा दावा है कि सोनम के गुजराती दोस्त ने तीनों आरोपियों को सलाखों के बाहर निकलवाने में अहम रोल निभाया। राजा के भाई का कहना है कि यही गुजराती दोस्त अब अंदरखाने सोनम की भी कोर्ट में पैरवी कर रहा है। सोनम की भी जमानत को लेकर वकीलों से मिल रहा है।
इस बीच यह भी आशंका जाहिर की जा रही है कि कहीं वह वही तो नहीं जिसके लिए सोनम ने राजा को रास्ते से हटा दिया। राजा रघुवंशी की मां ने कहा है कि यह संभव है। राजा की मां उमा रघुवंशी ने भी इस बात को लेकर हैरानी जताई कि सोनम अभी परिवार के बाहर किसी शख्स से क्यों मिलना चाहती है। यह पूछे जाने पर कि कहीं वह सोनम का तीसरा ब्यॉयफ्रेंड या प्रेमी तो नहीं। राजा की मां ने कहा, हो भी सकता है। यह बात अभी क्लियर नहीं है, वह क्यों मिलना चाहती है। पार्टनर से क्यों मिलना चाहती है, पापा भैया से मिलने को बोलती। लेकिन उसने कहा है कि गुजराती पार्टनर से मिलना चाहती है। राजा के भाई का कहना है कि सोनम बहुत शातिर महिला है। वह जेल से बैठकर अपने खिलाफ साजिश रच रही है। उसकी मदद भी कुछ लोग कर रहे हैं। इन्हीं में से सोनम का गुजराती दोस्त भी है। अभी हमलोग उसका ठीक से पता नहीं लगा पाए हैं। राजा के भाई ने भी कहा हो सकता है कि गुजराती दोस्त सोनम का यार हो।
सोनम और उसके गुजराती दोस्त के बीच तीसरी खबर भी सामने आई। राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी की कथित पत्नी ने अपने डेढ़ वर्षीय बेटे की डीएनए रिपोर्ट मीडिया के सामने पेश की है, जिसमें पुष्टि हुई है कि बच्चा सचिन का ही है। मीडिया के सामने आई महिला ने भावुक होकर कहा कि अब जब डीएनए रिपोर्ट सामने है, तो रघुवंशी परिवार को जवाब देना होगा। मेरे बेटे को जानबूझकर नकारा गया। ये सिर्फ मेरा नहीं, मेरे बच्चे का भी अपमान है। महिला ने दावा किया कि उसके पास शादी के वीडियो, तस्वीरें और मंदिर में हुई रस्मों के पूरे प्रमाण मौजूद हैं। उसने मीडिया के समक्ष यह वीडियो भी दिखाया और कहा कि अगर सचिन ने शालीन तरीके से विवाह किया होता, तो ये दिन नहीं देखना पड़ता। एकाएक महिला के आने और खुद को सचिन की पत्नी कहने पर राजा का परिवार खौफ में है। राजा की मां ने कहा कि ये पूरा खेल सोनम, गुजराती दोस्त और सोनम की मां का है। तीनों ने मिलकर मेरे बेटे को फंसाने का प्लान बनाया है। सोनम के खिलाफ सचिन ही कोर्ट में पैरवी कर रहा है। ऐसे में उसे झूठे केस में सोनम एंड कंपनी फंसाना चाह रही है।