श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के बेटे की गिरफ्तारी, जानिए किस अपराध में पकड़ा

श्रीलंका पुलिस ने पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के बेटे योशिता को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे देश की राजनीति में हलचल मच गई है। जानकारी के अनुसार, योशिता पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं, जिसके तहत पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

Sri Lanka
Sri Lanka : श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के बेटे योशिता राजपक्षे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिससे देश की सियासत में हलचल मच गई है। बताया जा रहा है कि योशिता को एक संपत्ति खरीद मामले में भ्रष्टाचार के आरोपों के तहत हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह कार्रवाई की, और अब इस मामले में उनसे पूछताछ जारी है।

महिंदा राजपक्षे के बेटे योशिता, जो पहले नौसेना में अधिकारी रह चुके हैं, को उनके गृह क्षेत्र बेलिएट्टा से गिरफ्तार किया गया। यह मामला 2015 से पहले के उस समय का है, जब उनके पिता राष्ट्रपति थे। संपत्ति खरीद में कथित अनियमितताओं के चलते योशिता के खिलाफ यह कदम उठाया गया। वह महिंदा राजपक्षे के तीन बेटों में दूसरे स्थान पर हैं।

यह भी पढ़ें : IPL से पहले LSG के बल्लेबाज का धमाका, रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक जड़कर रचा इतिहास

चाचा से भी हो चुकी है पूछताछ

इस मामले में योशिता के चाचा और पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से भी हाल ही में पूछताछ की गई थी। उनकी गिरफ्तारी ऐसे वक्त में हुई है, जब महिंदा राजपक्षे ने अपनी सुरक्षा बहाल करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। गौरतलब है कि बीते महीने सरकार ने उनकी सुरक्षा में काफी कटौती कर दी थी।

Exit mobile version