मुंबई के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप, पुलिस ने शुरू की जांच

मुंबई के दो प्रतिष्ठित इंटरनेशनल स्कूल — देवनार स्थित कनाकिया स्कूल और कांदिवली स्थित रायन इंटरनेशनल स्कूल — को बम धमकी से जुड़ी ईमेल प्राप्त हुई हैं। पुलिस ने जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं की है, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

Maharashtra News

Maharashtra News : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के दो प्रतिष्ठित इंटरनेशनल स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ई-मेल मिलने से हड़कंप मच गया। सोमवार सुबह जैसे ही स्कूल प्रशासन को यह ई-मेल प्राप्त हुआ, उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम दोनों स्कूलों — देवनार स्थित कनाकिया इंटरनेशनल स्कूल और कांदिवली के समतानगर स्थित रायन इंटरनेशनल स्कूल — में पहुंची और व्यापक तलाशी अभियान चलाया, लेकिन किसी तरह की संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।

मुंबई में स्कूलों को मिली धमकी से हड़कंप

धमकी को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने देवनार और समतानगर पुलिस थानों में अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। अब ई-मेल भेजने वाले की तलाश में पुलिस की साइबर सेल और तकनीकी टीमें जुट गई हैं। जांच के लिए डिजिटल साक्ष्यों को खंगाला जा रहा है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके। मुंबई पुलिस ने आम लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए कहा है कि यदि किसी को कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आती है, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें।

यह भी पढ़ें : फैक्ट्री में भीषण विस्फोट से मचा हड़कंप, 5 की मौत, दर्जनभर से…

स्कूल प्रशासन ने भी सभी शिक्षकों और छात्रों को सतर्क रहने की सलाह दी है और पुलिस के सहयोग से स्कूल परिसरों की सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। गौरतलब है कि हाल ही में बीकेसी स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास को भी धमकी भरा संदेश मिला था। अब स्कूलों को मिली ताजा धमकी ने न सिर्फ पुलिस की चिंता बढ़ा दी है, बल्कि बच्चों के अभिभावक भी काफी परेशान हैं।

Exit mobile version