टीम इंडिया का ‘बदलापुर’, पाकिस्तानी क्रिकेटर्स से नहीं मिलाए हाथ और जीत के बाद बंद किया ड्रेसिंगरूम का गेट

भारतीय कप्तान ने आगे बात करते हुए कहा- इस जीत को हमारे सभी सशस्त्र बलों को समर्पित करना चाहते हैं जिन्होंने अदम्य साहस दिखाया। आशा है कि वे हमें प्रेरित करते रहेंगे और जब भी हमें मौका मिले, हम उन्हें मैदान पर मुस्कुराने का और भी कारण देंगे।

नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। भारत ने 22 गज की पिच पर पाकिस्तानियों को अपने अंदाज में रगड़ा। ‘सूर्या एंड कंपनी’ ने क्रिकेट के मैदान पर पाक मेमनों का आसानी से शिकार बनाने के साथ ही पहलगाम में बहनों के सिंदूर का बदला लेकर तहलका। दिया। कनपुरिया कुलदीप यादव ने पाक बल्लेबाजों को अपनी फिरकी पर नागिन डांस करवाया तो गुजराती बापू अक्षर पटेल ने एक-एक रन के लिए तरसाया। हार्दिक भी चमके। जस्सी की यार्कर का जलवा दिखा। चक्रवर्ती का चक्र चला। दिल्ली के छोरे अभिषेक शर्मा ने धुंआधार बैटिंग की। आखिर में सूर्यकुमार ने छक्का जड़कर भारत को शानदार जीत दिला दी। इस प्रचंड जीत की बुनियाद सूर्या ने टॉस के वक्त ही रख दी थी। जब पाक कप्तान ने सूर्यकुमार ने हाथ मिलाने से इंकार कर दिया था, तभी से भारतीय फैंस की सीना गर्व से चौड़ा हो गया और सोशल मीडिया पर लोगों ने जीत की पहले से ही भविष्यवाणी करनी भी शुरू कर दी थी।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद आखिरकार 14 सितंबर को पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीमें क्रिकेट के मैदान में आमने-सामने आई। भारत में इस मुकाबले को लेकर जबरदस्त विरोध हुआ। हजारों लोग मैच के खिलाफ आवाज बुलंद किए हुए थे। ऐसे कई संगठन थे, जिन्होंने मैच का बाहिष्कार किए जानें की अपील की थी। जिसका असर दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भी देखने को मिला। टीम इंडिया के खिलाफ पाक क्रिकेटर्स से दूरी बनाए हुए थे। होटल से जब भारतीय टीम ग्राउंड में आई, तब भी एक भी प्लेयर ने पाक खिलाड़ियों की तरफ नहीं देखा। इस मुकाबले में टॉस के दौरान दोनों कप्तानों के बीच भी तल्खी देखने को मिली। दोनों ने एक-दूसरे से हाथ तक नहीं मिलाया। टॉस के दौरान जब सूर्यकुमार यादव और सलमान आगा मैदान पर उतरे तो फैंस ने खूब शोर मचाया। लेकिन दोनों कप्तानों ने एक दूसरे से आंख तक नहीं मिलाई और न ही दोनों ने हाथ मिलाया। दोनों ने एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखी।

इतना ही नहीं सूर्य कुमार ने छक्का जड़कर भारत को जीत दिलाई तो वह सीधे दुबे के पास गए। उसने हाथ मिलाया और दोनों खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। इस दौरान भी भारतीय खिलाड़ियों ने पाक क्रिकेटर्स से हाथ नहीं मिलाया। इतना ही नहीं भारतीय टीम ड्रेसिंगरूम से बाहर भी नहीं आई। गौतम गंभीर भी मैदान में नहीं उतरे। मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी लाइन से खड़े हो गए। वह टीम इंडिया का इंतजार कर रहे थे। टीम का कोई खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम से बाहर नहीं आया। खिलाड़ियों के अंदर जाने के बाद टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ के एक सदस्य ने ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद कर लिया। बता दें कि पहलगाम हमले के बाद ये पहला मौका है जब दोनों टीमें आमने-सामने मैदान पर उतरीं। भारतीय टीम के इस तेवर से लोग गदगद हैं। सोशल मीडिया पर लोग टीम इंडिया की दिलेरी पर उन्हें शाबाशी दे रहे हैं।

इनसब के बीच भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पोस्ट मैच इंटरव्यू में अपने बयान से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने इस जीत को सुरक्षा बलों के समर्पित किया और साथ ही पहलगाम आंतकी हमले के पीड़ितों के साथ खड़े होने की बात कही। सूर्या ने कहा, ’बस कुछ कहना चाहता था। यह बिलकुल सही मौका है, हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़े हैं। हम अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं।  भारतीय कप्तान ने आगे बात करते हुए कहा, इस जीत को हमारे सभी सशस्त्र बलों को समर्पित करना चाहते हैं जिन्होंने अदम्य साहस दिखाया। आशा है कि वे हमें प्रेरित करते रहेंगे और जब भी हमें मौका मिलेए हम उन्हें मैदान पर मुस्कुराने का और भी कारण देंगे।

भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का बर्थडे भी था। उन्होंने इसपर कहा कि यह जीत सुखद अहसास है और यह जीत मेरी तरफ से भारत को बेहतरीन ‘रिटर्न गिफ्ट’ है। मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि अंत तक क्रीज पर बना रहूं और आज मैच समाप्त कर खुश हूं। सूर्या ने छक्का लगाकर मैच को फिनिश किया। पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 9 विकेट पर 127 रन बनाए। भारतीय टीम ने मुकाबले को 16वें ओवर में जीत लिया। कप्तान सूर्या के बल्ले से सबसे ज्यादा 47 रन निकले। उन्होंने छक्का लगाकर मैच को फिनिश किया। भारतीय टीम की जीत के बाद गौतम गंभीर भी गदगद नजर। गौतम गंभीर ने भी पाक खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया।

Exit mobile version