Tahawwur Rana: दिल्ली पहुंचा 26/11 का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा, हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

26/11 मुंबई आतंकी हमले का मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर राणा भारत पहुंच चुका है। उसे अमेरिका से वापस लाया गया है। राणा को लेकर आए विशेष विमान ने दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर उतरान भरी है।

Tahawwur Rana

Tahawwur Rana: 26/11 मुंबई आतंकी हमले का मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर राणा भारत पहुंच चुका है। उसे अमेरिका से वापस लाया गया है। राणा को लेकर आए विशेष विमान ने दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर उतर गई है। इस बड़े आतंकी की मौजूदगी को देखते हुए हवाई अड्डे पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। स्वाट कमांडो की एक टीम को एयरपोर्ट पर तैनात किया गया है।

26/11 मुंबई आतंकी हमले के संदिग्ध तहव्वुर हुसैन (Tahawwur Rana) राणा के साथ सुरक्षा एजेंसियां दिल्ली आ चुकी हैं। हवाई अड्डे पर पहुंचते ही तहव्वुर राणा को हिरासत में ले लिया गया। अब उसे अदालत के समक्ष पेश करने की तैयारी है। तहव्वुर राणा की पटियाला कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी होने की तैयारी है। सुरक्षा कारणों से उसे कोर्ट परिसर में प्रत्यक्ष रूप से पेश नहीं किया जाएगा। ऐसा अनुमान है कि उसे एनआईए की हिरासत में सौंपा जाएगा।

Exit mobile version