7 मई की स्ट्राइक में ढेर हुए दहशतगर्द, लश्कर और जैश के मारे गए आतंकियों की लिस्ट आई सामने

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर है। इसी बीच भारतीय सेना की कार्रवाई में मारे गए आतंकियों के नाम सामने आए हैं।

India Pakistan Conflict

India Pakistan Conflict : भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर है। इसी बीच भारतीय सेना की कार्रवाई में मारे गए आतंकियों के नाम सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार, 7 मई को पाकिस्तान में हुए भारतीय हमलों में लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी अबु जुंदाल और खालिद उर्फ अबू अकाशा मारा गया है। इसके अलावा, जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हाफिज मोहम्मद जमील, मोहम्मद यूसुफ अजहर और मोहम्मद हसन खान भी इस हमले में ढेर कर दिए गए हैं। ये जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है।

यह आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ था। उसकी मौत के बाद जनाज़े की नमाज एक सरकारी स्कूल परिसर में अदा की गई, जिसका नेतृत्व जमात-उद-दावा (जो कि एक वैश्विक रूप से प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन है) के वरिष्ठ सदस्य हाफिज अब्दुल रऊफ ने किया। इस नमाज में पाकिस्तान सेना के एक वर्तमान लेफ्टिनेंट जनरल और पंजाब पुलिस के आईजी की मौजूदगी ने भी सवाल खड़े किए।

यह भी पढ़ें : भारतीय सैनिकों के रोने से लेकर एयरपोर्ट धमाकों तक…. PIB Fact Check ने …

लश्कर और जैश के मारे गए आतंकियों की लिस्ट

Exit mobile version