Christmas vacation 2024:दिसंबर लग चुका है साल बस कुछ ही दिनों में समाप्त होने वाला है। ऐसे में इस साल के आखिरी महीने को यादगार बनाने के लिए परिवार के साथ एक ट्रिप तो बनती है। अगर आप भी इस साल भारत की खूबसूरत और बेहतरीन जगहों की सैर करना चाहते हैं, तो ऐसे में आप उन जगहों पर जा सकते हैं। क्रिसमस के समय छुट्टियां हो जाती हैं ऐसे में परिवार या दोस्तों के साथ इन बेहतरीन जगहों पर घूमने का प्लान किया जा सकता है। आज हम आपको भारत की कुछ ऐसी ही जगहों की ट्रिप आपके साल को मजेदार बना देगी।
गोवा
बात हो रही हो क्रिसमस की और गोवा याद ना आये ऐसा तो ही नहीं सकता क्योंकि क्रिसमस और नए साल के अवसर पर गोवा में बहुत ही धूम रहती है। यहां पर जगह-जगह कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। दोस्तों या परिवार के साथ छुट्टियों का मजा लेने के लिए इस जगह एक बार जरूर जाएं। यहां की डेकोरेशन भी बहुत ही अलग और आकर्षक होती है
केरल
क्रिसमस के मौके पर अगर आप खूबसूरत झीलों और बीच का आनंद लेना चाहते हैं, तो इसके लिए केरल बहुत ही खूबसूरत जगह साबित हो सकती है। यहां पर दिसंबर के समय बहुत ही सुहाना मौसम होता है। यहां पर परिवार के साथ घूमने का प्लान किया जा सकता है। केरल के सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन त्रिवेंद्रम और एर्नाकुलम हैं।
ये भी पढ़ें:Aadhar Card Update:अभी तक नहीं कराया है अपना आधार कार्ड अपडेट? तो आज ही कर लें, जाने कब है लास्ट डेट।
शिमला और मनाली
क्रिसमस के साथ अगर बर्फबारी का मजा लेना चाहते हैं, तो शिमला और मनाली घूमने का प्लान कर सकते हैं। बर्फ से ढके पहाड़ और सुंदर नजारा मन को खुश कर देगा। बच्चों के साथ घूमने के लिए ये बहुत ही बेहतरीन जगह साबित होगी। इसके अलावा नए साल पर भी यहां कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
शिलॉन्ग
क्रिसमस का जश्न मनाने के लिए लोग ज्यादातर शिलॉन्ग घूमने का प्लान करते हैं। यह उत्तर पूर्व के सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक है। नए साल का जश्न भी इस जगह मनाया जा सकता है। इसे भारत का सबसे अच्छा गेटवे भी माना जाता है। यहां पर मौजूद वुडलैंड हिल स्टे, सिल्वर ब्रूक होमस्टे जैसी जगह पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं।