Travel First AC with Third AC Ticket: अगर आप सोच रहे हैं कि क्या थर्ड एसी की टिकट लेकर फर्स्ट एसी में सफर किया जा सकता है, तो जवाब है। हां, बिल्कुल किया जा सकता है। भारतीय रेलवे ने एक ऐसी स्कीम बनाई है, जिससे कम किराए में आप शानदार सुविधा वाली फर्स्ट एसी में यात्रा कर सकते हैं। इस सुविधा को “ऑटोमैटिक अपग्रेडेशन स्कीम” कहा जाता है।
क्या है ऑटोमैटिक अपग्रेडेशन स्कीम
रेलवे की यह सुविधा उन यात्रियों को दी जाती है, जिन्होंने थर्ड एसी या किसी लोअर क्लास में टिकट बुक की हो और ट्रेन में ऊपर की क्लास की सीटें खाली रह जाएं। खासकर जब आपकी टिकट RAC (Reservation Against Cancellation) में हो और ट्रेन के चलने के समय तक फर्स्ट एसी में सीटें खाली हों, तब आपकी टिकट अपग्रेड होकर फर्स्ट एसी में हो सकती है।
ये स्कीम कैसे काम करती है।
मान लीजिए आपने थर्ड एसी में यात्रा के लिए टिकट बुक किया है और वह टिकट RAC में है। अब ट्रेन के चलने से पहले अगर फर्स्ट एसी में सीट खाली होती है, तो रेलवे आपको बिना कोई अतिरिक्त शुल्क लिए उस क्लास में भेज सकती है। यानी आप थर्ड एसी का किराया देकर फर्स्ट एसी में सफर कर सकते हैं।
कहां करना होता है ऑप्शन सिलेक्ट
जब आप ऑनलाइन या रेलवे काउंटर से टिकट बुक करते हैं, तब आपको एक ऑप्शन दिखता है – “Consider for Auto Upgradation”। अगर आपने इस ऑप्शन को टिक किया है, तो ही आपको यह सुविधा मिल सकती है। अगर आपने यह विकल्प नहीं चुना है, तो फिर रेलवे आपकी टिकट अपग्रेड नहीं करेगा।
क्या हर टिकट अपग्रेड हो सकती है?
ध्यान देने वाली बात यह है कि सिर्फ कन्फर्म या RAC टिकट को ही रेलवे अपग्रेड करता है। वेटिंग टिकट वालों को यह सुविधा नहीं मिलती। और हां, टिकट अपग्रेड होने के बाद आपको एक मैसेज या ईमेल के ज़रिए इसकी जानकारी भी दी जाती है।
इस स्कीम के फायदे
बिना कोई एक्स्ट्रा पैसा दिए बेहतर क्लास में सफर
ज्यादा आरामदायक यात्रा का अनुभव
ट्रेनों में खाली सीटों का सही इस्तेमाल
ये सुविधा सिर्फ कन्फर्म या RAC टिकट वालों को मिलती है।