Ashwini Vaishnaw : भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए लगातार नई ट्रेनों की शुरुआत कर रहा है। इसी क्रम में अब तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से राजस्थान के जोधपुर के लिए एक नई डेली एक्सप्रेस ट्रेन सेवा शुरू की गई है। शनिवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी के साथ मिलकर इस ट्रेन को हैदराबाद के काचीगुड़ा स्टेशन से जोधपुर के भगत की कोठी स्टेशन के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
हालांकि इस नई डेली एक्सप्रेस ट्रेन (17605 – काचीगुड़ा से भगत की कोठी) की नियमित सेवा की शुरुआत रविवार से हुई है। यह ट्रेन हर रात 11:50 बजे काचीगुड़ा से चलेगी और अगली रात 8 बजे जोधपुर के भगत की कोठी स्टेशन पहुंचेगी। वापसी दिशा में (17606 – भगत की कोठी से काचीगुड़ा), ट्रेन रात 10:30 बजे जोधपुर से रवाना होकर अगले दिन दोपहर 3:40 बजे काचीगुड़ा पहुंचेगी।
किराया और दूरी की जानकारी
इस एक्सप्रेस ट्रेन में स्लीपर क्लास का किराया 770 रुपये तय किया गया है। एसी 3-टियर के लिए यात्रियों को 2030 रुपये और एसी 2-टियर के लिए 2930 रुपये खर्च करने होंगे। यह ट्रेन कुल 1953 किलोमीटर की दूरी तय करती है और अपने सफर के दौरान 31 स्टेशनों पर रुकती है।
लंबे समय से थी जोधपुर-हैदराबाद ट्रेन की मांग
ट्रेन सेवा के उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हैदराबाद और जोधपुर के बीच डेली ट्रेन सेवा की मांग वर्षों पुरानी है, खासकर उन राजस्थानी लोगों के लिए जो लंबे समय से हैदराबाद में बसे हुए हैं। उन्होंने बताया कि पहले बुनियादी ढांचे की सीमाओं के कारण यह सेवा संभव नहीं थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे नेटवर्क में जबरदस्त सुधार और विस्तार हुआ है। नए ट्रैक बिछाए गए हैं, आधुनिक स्टेशन विकसित हुए हैं और इस विकास के चलते ही यह सीधी ट्रेन सेवा शुरू करना संभव हुआ है।
यह भी पढ़ें : युवराज एंड शिखर धवन कंपनी की बगावत का हुआ असर, अब भारत-पाकिस्तान…
केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने भी इस मौके पर कहा कि तेलंगाना में रेलवे के क्षेत्र में हाल के वर्षों में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। उन्होंने बताया कि ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत राज्य के 40 रेलवे स्टेशनों को आधुनिक स्वरूप दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में अपग्रेड हुए बेगमपेट, वारंगल और करीमनगर स्टेशनों का उद्घाटन भी किया है। इसके अलावा, राज्य का पूरा रेल नेटवर्क अब विद्युतीकृत हो चुका है, जिससे ट्रेनों की रफ्तार और सुविधाएं दोनों में बढ़ोतरी हुई है।