नई दिल्ली। हरियाणा के कैथल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने एक विवादित बयान दिया. इस बयान के बाद से सुरजेवाला लगातार बीजेपी नेताओं को निशाने पर हैं. अब कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद जोशी ने उनपर पलटवार किया है.
लोगों ने देख लिया कौन राक्षस
कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि, ‘ आपातकाल से लेकर अभी तक भारत की प्रजा प्रभुत्व के लिए कौन राक्षस है, लोगों ने देख लिया है. कांग्रेस की मानसिकता की वजह से जनता उनको वोट नहीं देती है. इसके बाद वो लोग उनको ‘राक्षस’ बना देते हैं…’
अमित मालवीय ने किया ये ट्वीट
इस विवादित बयान के बाद बीजेपी के आईटी हेड अमित मालवीय ने ट्वीट किया कि, ‘भारतीय जनता पार्टी को वोट देने वालों को राक्षस कहा जा रहा है, राहुल गांधी के खास नेता रणदीप सुरजेवाला को श्राप भी दिया जा रहा है. कांग्रेस नेताओं की इसी मानसिक स्थिति की वजह से कांग्रेस पार्टी ने अपने जनाधार को रोक दिया है. लेकिन इनको जनता की दरबार में अभी और जलील होना बाकी है.’
रोजगार के मुद्दे पर दिया बयान
हरियाणा के कैथल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सुरजेवाला ने बेरोजगारी और कई मुद्दों पर सूबे की खट्टर सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि यहां के युवा न्याय मांगने के लिए गर्मी में चलने से नहीं डरते. हम लोग इसी कारण युवाओं के लिए न्याय मांगने के लिए 17 किमोमीटर पैदल चले. भाजपा युवाओं से परीक्षा में बैठने के अवसर भी छीन रहे हैं.
जनसभा को कर रहे थे संबोधित
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद ने हरियाणा के कैथल में एक जनसभा को संबोधित किया. यहां पर उन्होंने भाजपा और जेजेपी को राक्षसों की पार्टी बताया. वेणुगोपाल ने कहा कि भाजपा को जो लोग वोट देते हैं और उन पार्टियों का समर्थन करते हैं, वे सभी लोग राक्षस प्रवृत्ति के हैं. आगे उन्होंने कहा कि आज मैं महाभारत की भूमि से उनको (बीजेपी-जेजेपी) को श्राप देता हूं.