अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन पहुंचे यूक्रेन
रूस और यूक्रेन की जंग को एक वर्ष बीतने को है लेकिन उस से पहले जो बाइडन ने कीव में अपने कदम रख दिये जिस से सभी लोग काफी हैरान है। वहीं आज सोमवार को जो बाइडन ने यूक्रेन में पहुंच राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की बता दें कि पिछले साल 24 फरवरी 2022 को यूक्रेन पर हमले की खबरे सामने आई थी जिसमें काफी परिवारों को नुक्सान और हजारों की तादात में लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी आज एक साल बाद जो बाइडन यूक्रेन पहुंचे है।उनका यूक्रेन में पहुचना बेहद अहम बताया जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपती जो बाइडन का स्वागत यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने किया साथ ही अपने देश से कहा कि बाइडन की यात्रा यूक्रेन के सभी लोगों के समर्थन के लिए बेहद महत्वपूर्ण संकेत है।
यूक्रेन को देंगे हथियार
यूक्रेन दौरे पर जो बाइडेन ने कुछ बातें कही है जिसमें उन्होने कहा कि वह यूक्रेन की जनता की सुरक्षा के लिए सैन्य उपकरण को मुहय्या कराएंगे अपनी बात को आगे रखते हुए बाइडन ने कहा कि वह कीव के आखिरी समय तक उनके साथ खड़े रहेंगे
बाइडन देंगे सहायता
बताया जा रहा है कि मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपती जो बाइडन यूक्रेन के लिए 500 मिलीयन डॉलर की सैन्य सहायता का एलान करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति ने कीव यात्रा के दौरान कहा, हम यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की वर्षगांठ के निकट हैं। मैं यूक्रेन के लोकतंत्र, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि करने के लिए कीव में हूं।अपनी बात को आगे रखते हुए कहा कि जब रूस द्वारा उन पर हमला किया गया तो उन्हें लगा था कि यूक्रेन कमजोर है। लेकिन वह गल्त थे