US Vice President Vance : डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा अमेरिका की सत्ता में आने के बाद दुनिया के सबसे ताक़तवर देश की नीतियों में महत्वपूर्ण और बुनियादी परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं। “रेसिप्रोकल टैरिफ पॉलिसी” के अंतर्गत ट्रंप प्रशासन ने न तो अपने मित्र देशों को कोई विशेष रियायत दी और न ही विरोधियों को नज़रअंदाज़ किया। इस नीति के ज़रिए अमेरिका वैश्विक व्यापार और कूटनीति में नए समीकरण गढ़ रहा है।
इन कूटनीतिक गतिविधियों के बीच भारत और अमेरिका अपने संबंधों को और मज़बूत करने की दिशा में सक्रिय हैं। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका का दौरा किया था। अब इसी कड़ी में अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस चार दिवसीय यात्रा पर भारत आ रहे हैं। सोमवार सुबह करीब 10 बजे उनका भारत आगमन होगा। उसी दिन शाम को पीएम मोदी और वेंस के बीच अहम द्विपक्षीय वार्ता निर्धारित है।
रात्रिभोज का विशेष आयोजन
प्रधानमंत्री मोदी, वेंस और उनकी भारतीय मूल की पत्नी उषा वेंस के सम्मान में सोमवार की शाम रात्रिभोज का आयोजन करेंगे। इस मुलाक़ात में व्यापार, आयात-निर्यात शुल्क (टैरिफ़) और अन्य रणनीतिक मुद्दों पर विस्तृत बातचीत होगी। उपराष्ट्रपति वेंस के साथ उनकी पत्नी उषा और तीन बच्चे—इवान, विवेक और मीराबेल—भी भारत यात्रा पर हैं। उनके साथ अमेरिका के रक्षा विभाग (पेंटागन) और विदेश विभाग से जुड़े कम-से-कम पाँच वरिष्ठ अधिकारी भी भारत आ रहे हैं। पालम एयरबेस पर एक केंद्रीय मंत्री उनके स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें : महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर अखिलेश यादव ने किया बड़ा खुलासा और किसे बताया प्रोपेगेंडा मिनिस्टर
दिल्ली पहुंचने के कुछ ही घंटों के भीतर वेंस परिवार प्रसिद्ध स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर का दर्शन करेगा। इसके अलावा वे भारतीय पारंपरिक हस्तशिल्प से जुड़े शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भी जा सकते हैं। शाम 6:30 बजे प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आयोजित रात्रिभोज में भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की दिशा में चर्चाएं होंगी। इस वार्ता में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा भी भाग लेंगे।
जयपुर और आगरा की करेंगे यात्रा
दिल्ली प्रवास के बाद वेंस परिवार सोमवार रात को जयपुर के लिए रवाना होगा। राजधानी में वे आईटीसी मौर्य शेरेटन होटल में ठहरेंगे, जबकि जयपुर में उनका निवास भव्य रामबाग पैलेस में होगा। 22 अप्रैल को वेंस आमेर किले सहित कई ऐतिहासिक स्थलों का दौरा करेंगे। उसी दिन वे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में एक सभा को भी संबोधित करेंगे।
23 अप्रैल को सुबह उपराष्ट्रपति वेंस और उनका परिवार आगरा की ओर प्रस्थान करेगा, जहाँ वे विश्व प्रसिद्ध ताजमहल और शिल्पग्राम का दौरा करेंगे। शाम होते-होते वे फिर से जयपुर लौट आएंगे। इसके बाद 24 अप्रैल को वेंस और उनका परिवार अमेरिका के लिए रवाना होंगे।