नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च की दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर खेला जाएगा। टूर्नामेंट में टीम इंडिया अजेय है। जबकि कीवी एक मैच हारकर फाइनल में पहुंचे हैं। मैच के आगाज से पहले कई पूर्व क्रिकेटर्स ने भविष्यवाणियां की हैं। पाकिस्तान के पूर्व कैप्टन व ’स्विंग ऑफ सुल्तान’ वसीम अकरम ने भी भविष्यवाणी की है। उन्होंने रोहित शर्मा की बिग्रेड को कीवी टीम से आगे बताया है।
पर भारत का पलड़ा थोड़ा भारी
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज पाकिस्तान में हुआ। पाकिस्तान टूर्नामेंट क मेजबान देश था। भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में मैच खेलने से इंकार कर दिया। जिसके कारण भारत ने अपने सभी मुकाबले दुबई में खेला। भारतीय टीम फाइनल में पहुंची तो ऐसे में अब लाहौर के बजाए ये मुकाबला अब दुबई में खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले से ठीक पहले वसीम अकरम ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि दोनों टीमें बहुत अच्छी हैं। दोनों चैंपियंस ट्रॉफी जीत सकती हैं। पर भारत का पलड़ा थोड़ा भारी है।
यह मैच 60-40 का होगा
टेन स्पोर्ट्स पर बात करते हुए ’स्विंग ऑफ सुल्तान’ वसीम अरकम ने माना है कि यकीनन भारतीय टीम खिताब जीतने के लिए फेवरेट है, लेकिन कीवी टीम को कम नहीं समझना होगा। वसीम ने अपनी रखते हुए कहा, यह भारत के लिए आसान नहीं होने वाला है। यकीनन भारत फेवरेट है। मेरा मानना है कि यह मैच 60-40 होगा। 60 भारत तो वहीं, 40 फीसदी कीवी टीम इस मैच को जीतने की दावेदार होगी।
पता है कि यहां कि परिस्थितियां क्या है
वसीम अकरम ने आगे कहा कि, मेरा इसलिए मानना है कि न्यूजीलैंड ने दुबई में खेला है और उन्हें पता है कि यहां कि परिस्थितियां क्या है। पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने ये भी कहा कि, न्यूजीलैंड के पास तीन स्पिनर्स भी हैं जो भारत के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। ऐसे में यह कहना कि भारत ही फाइनल जीत रहा है यह मुश्किल है। वसीम अकरम ने आगे कहा कि भारत ने अपने सारे मैच दुबई में खेले हैं। ऐसे में भारतीय टीम को मदद मिल सकती है।
यूजीलैंड भारत को हरा सकती है
दूसरी ओर पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा ने माना है कि यूजीलैंड की टीम एक ऐसी टीम है जो भारत को हरा सकती है। न्यूजीलैंड के सभी एरिया कवर हैं। उनके पास अच्छे बल्लेबाज हैं, स्पिन गेंदबाज शानदार हैं। केन विलियमसन जैसा बल्लेबाज हैं जो किसी भी पिच पर शतक लगाने का मद्दा रखता है। रचिन रविंद्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्हें भारत पसंद हैं। रचिन और विलियमसन भी स्पिन अच्छी तरह से खेल लेते हैं। अब यदि भारत ने मैच में कोई गलती की तो न्यूजीलैंड पकड़ लेगी।