नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। आईपीएल 2025 के शंखनाद के साथ ही सबकी नजर सीएसके और महेंद्र सिंह धोनी पर टिकी थीं। ‘ताला’ ने 43 साल की उम्र में 22 गज की पिच पर जबरदस्त कीपिंग कर सबका दिल जीत लिया। 1.4 और 4 सेकेंड वाली स्टंपिंग ने महेंद्र सिंह धोनी को फिर से क्रिकेट के बॉस बना दिया। पर माही का बल्ला आईपीएल के 18वें सीजन पर अब तक खामोश रहा। सीएसएके 6 मुकाबलों में सिर्फ एक पर ही जीत दर्ज कर सकी। ऐसे में चचाएं तेज थीं कि शाएद महेंद्र सिंह धोनी अब आईपीएल को गुड बॉय कह देंगे। पर ऐसा हुआ नहीं और ‘थाला’ का डिमोशन होने के बजाए प्रमोशन हो गया। उन्हें एकबार फिर से सीएसके की कमान सौंप दी गई, लेकिन दगे कारतूस साबित हुए। केकेआर ने येलो आर्मी को चित कर बड़ा उलटफेर कर दिया।
आईपीएल 2025 में 10 टीमें खेल रही हैं। सीएसके को सबसे मजबूत टीम का दर्जा मिला हुआ है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सीएसके का हिस्सा हैं। माही के बारे में कहा जाता है कि जिस टीम के साथ ये जुड़े होते हैं उसकी जीत की सौ फीसदी गारंटी होती है। बतौर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई को 5 बार आईपीएल का खिताब जितवाया है। सबसे ज्यादा जीत का रिकार्ड भी माही के नाम ही दर्ज है। पर कुछ साल पहले उन्होंने सीएसके की कप्तानी छोड़ दी थी। तब ऋतुराज गायकवाड़ को सीएसके का कप्तान बनाया गया था। एमएस धोनी करीब डेढ़ सीजन के बाद फिर से टीम के कप्तान के रूप में लौटे। सीएसके की तरफ से बताया गया कि नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। जिसके चलते अब टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी को सौंपी गई है।
ऋतुराज गायकवाड़ के बाहर होने के बाद स्वाभाविक तौर पर टीम ने महेंद्र सिंह धोनी को ही फिर से कप्तान बनाने का फैसला किया, जो इस वक्त चेन्नई की जरूरत भी नजर आ रही है। टीम की शुरुआत इस सीजन में अच्छी नहीं रही है और पहले मैच में मिली जीत के बाद से ही लगातार शिकस्त ही मिल रही है। अभी तक 6 मैच खेल चुकी चेन्नई ने लगातार 5 मुकाबलों में हार झेली है और सिर्फ 2 पॉइंट्स के साथ टीम 9वें स्थान पर है। आईपीएल के 18वें सीजन के 24वां मैच सीएसके बनाम केकेआर के बीच खेला गया। सीएएस के बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लाप साबित हुई। एक भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका। महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला पांच मुकाबले की तरह इस मैच में भी नहीं चला। जिसके कारण केकेआर ने सीएसके को उसी के घर पर आठ विकेट से रौंद दिया। केकेआर के गेंदबाजों के आगे सीएसके के बल्लेबाज एक-एक रन को जूझते रहे। सिर्फ दुबे ही क्रीज पर टिककर ठीक-ठाक बल्लेबाजी की।
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पारी की शुरुआत करने वाले रचिन रविंद्र केकेआर के खिलाफ शुरुआती ओवरों में धीमी बल्लेबाजी कर अपनी टीम पर दबाव को बढ़ा दिया। रचिन 9 गेंद खेलकर सिर्फ 4 ही बना पाए। ऐसे में सीएसके की हार का वह सबसे बड़े विलेन में से एक रहे। सीएसके के लिए इस मुकाबले में डेवोन भी कुछ खास नहीं कर पाए और 12 रन बनाकर आउट हो गए। केकेआर के खिलाफ शिवम के पास मौका था कि वह एक छोर से टीम के लिए बड़ी पारी खेलते, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। शिवम सीएसके के लिए आखिर तक बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंद में 31 रन बनाए। केकेआर के खिलाफ जब एक छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे तो विजय शंकर ने कुछ देर के लिए आक्रामक रवैया दिखाया। शंकर ने टीम के लिए 21 गेंद में 29 रन बनाए। सीएसके के लिए केकेआर के खिलाफ कप्तानी करने वाले महेंद्र सिंह धोनी बैटिंग में बुरी तरह से फेल रहे। धोनी एक बार फिर से 9वें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे थे, लेकिन वह सुनील नरेन की फिरकी में फंस कर अपना विकेट गंवा बैठे
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 11 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सीएएस को मिली शर्मनाक हार का के डेल स्टेन का एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा कि कुछ खिलाड़ी आईपीएल के लायक नहीं हैं। उन्हें इस लीग में नहीं होना चाहिए। ऐसा दावा किया जा रहा है कि स्टेन ने इसके जरिए चेन्नई सुपर किंग्स के कुछ प्लेयर्स समेत धोनी को निशाना बनाया है। दरअसल, डेल स्टेन का वायरल पोस्ट 11 अप्रैल का है. उन्होंने चेन्नई और कोलकाता के मुकाबले से पहले ही ये बातें कही थीं। इसके अलावा उन्होंने अपने पोस्ट में किसी भी टीम या खिलाड़ी का नाम नहीं लिखा है। हालांकि, कोलकाता से हारने के बाद फैंस इसे चेन्नई सुपर किंग्स और धोनी से जोड़कर देख रहे हैं।क्योंकि सीएसके के बल्लेबाज और गेंदबाज इस सीजन पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं। एक तरफ जहां दूसरी टीमों ने पावरप्ले में तूफानी बैटिंग की है। वहीं चेन्नई ने धीमी शुरुआत की है और वो बड़े स्कोर बनाने में नाकाम रहे।
मिडिल ऑर्डर में विजय शंकर, शिवम दुबे के अलावा धोनी भी अंत में अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे। धोनी पहले की तरह अपनी टीम के लिए कोई भी मैच जीत पर फिनिश नहीं कर सके हैं। इसके अलावा रवींद्र जडेजा और आर अश्विन जैसे दिग्गज गेंदबाजों के होते हुए टीम की गेंदबाजी साधारण रही है। यही वजह है कि फैंस स्टेन के पोस्ट को सीएसके से जोड़ रहे हैं। हालांकि, कुछ फैंस ऐसे भी थे, जिन्होंने इस सीजन फ्लॉप चल रहे ऋषभ पंत और रोहित शर्मा जैसे दूसरे खिलाड़ियों का नाम लिया। आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में सीएसके की टीम फिलहाल 6 मैचों में 1 जीत और 2 अंक के साथ 9वें नंबर पर हैं। उसका नेट रन रेट माइनस 1.554 है। हालांकि वह इस खराब प्रदर्शन के बाद भी प्लेऑफ की रेस से बाहर नहीं हुई है। लेकिन प्लेऑफ में पहुंचना सीएसके के लिए किसी करिश्मे से कम नहीं होने वाला है। बता दें, आईपीएल के लीग स्टेज में सभी टीमों 14-14 मैच खेलती हैं, ऐसे में सीएसके के अभी भी 8 मैच बचे हुए हैं।